Thursday, December 19, 2024
HomeWorldIsrael Hezbollah War: लेबनान पर इजराइल ने की बमों की बारिश, 1600...

Israel Hezbollah War: लेबनान पर इजराइल ने की बमों की बारिश, 1600 ठिकानों पर टारगेट स्ट्राइक

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण युद्ध छिड़ा है. हिजबुल्लाह इजराइल पर रॉकेट और ड्रोन से हमला कर रहा है. वहीं इजराइल के एयर स्ट्राइक से लेबनान के बेरुत स्थित हिजबुल्लाह के ठिकाने दहलते रहे. इजराइल ने 2006 के बाद पहली बार हिजबुल्लाह पर इतना भीषण हमला किया है. हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर IDF ने बमबारी की है. इजराइल का दावा है कि इस हमले में लेबनान का मिसाइल कमांडर इब्राहिम कबीसी  ढेर हो गया है. बेरुत में बनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग इजराइली बमों से जमींदोंज हो गये. सैकड़ों लोगों की इस हमले में मौत हो गई है.

Israel hezbollah war: लेबनान पर इजराइल ने की बमों की बारिश

मारा गया हिजबुल्लाह का मिसाइल कमांडर
IDF ने दावा किया है कि उसके भीषण हमले में हिजबुल्लाह का मिसाइल यूनिट का हेड इब्राहिम कबीसी मारा गया है. आईडीएफ का दावा है कि बेरूत में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट है. इजराइल इसी यूनिट को नष्ट करने के लिए पूरे इलाके पर बम गिरा रहा है. इसी हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल यूनिट का हेड इब्राहिम कबीसी मारा गया है. बता दें, इब्राहिम कबीसी हिज्बुल्लाह में टॉप कमांडरों में से एक था. वो हिजबुल्लाह का वो प्रमुख रणनीतिकार भी था.

1600 ठिकानों पर हमला
सोमवार को इजरायल ने लेबनान के बेरुत में हिज्बुल्लाह के 1600 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. इजराइल के हमले से बेरुत में भयंकर तबाही मची है. सोमवार सुबह से हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 पहुंच गई है. जबकि घायलों की संख्या 2000 के आसपास है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इजराइल के हमले के जवाब में हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है. हिजबुल्लाह ने सैकड़ों रॉकेटों और ड्रोन से हमला किया है. हालांकि अधिकांश रॉकेट को इजराइल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही नष्ट कर दिया.

2006 के बाद हिजबुल्लाह पर इजराइल का सबसे बड़ा हमला
सोमवार को इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जोरदार हमला किया था. मंगलवार को भी इजराइल ने भीषण हमला किया है. हमले से पहले आईडीएफ (IDF) ने दक्षिणी-पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. इजराइल के हमलों को देखते हुए दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आम लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.\

Also Read: Israel Biggest Attack: इजराइल के हमले से दहला लेबनान, 558 पहुंची मृतकों की संख्या, 1835 से ज्यादा हुए घायल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular