Sunday, October 27, 2024
HomeWorldIsrael Iran War: इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराया, तोपखाने का...

Israel Iran War: इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराया, तोपखाने का चीफ भी ढेर

Israel Iran War: इजराइली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराने के बारे में जानकारी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दिया है. रक्षा बलों ने ट्वीट किया, हिज्बुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को आईएएफ के हमले में मार गिराया गया. आईएएफ ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया.

उत्तरी गाजा में इजराइली हमलों में 22 लोगों की मौत

उत्तरी गाजा पर इजराइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. बुरी तरह प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में इजराइल के हमले तीसरे सप्ताह भी जारी हैं और सहायता समूहों ने इसे मानवीय आपदा बताया है. इस बीच, उत्तरी तेल अवीव में रविवार को एक ट्रक ‘बस स्टॉप’ से जा टकराया, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गये. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि उत्तरी शहर बेत लाहिया में शनिवार देर रात कई मकानों एवं इमारतों पर हुए इन हमलों में मारे गए लोगों में 11 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं.

Also Read: Iran Reaction : इजराइल से बदला नहीं लेगा जख्मी ईरान? अमेरिका की चेतावनी के बाद आई खामेनेई की पहली प्रतिक्रिया

इजराइली सेना ने बेत लाहिया में एक इमारत में चरमपंथियों पर किया हमला

इजराइली सेना ने कहा कि उसने बेत लाहिया में एक इमारत में चरमपंथियों पर हमला किया और आम नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए कदम उठाए. उसने मीडिया द्वारा प्रकाशित आंकड़ों को गलत बताया लेकिन स्वयं हताहतों की कोई संख्या नहीं बताई. इजराइल पिछले तीन सप्ताह से उत्तरी गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. उसका कहना है कि हमास के चरमपंथी वहां फिर से संगठित हो गए हैं. सालभर से जारी युद्ध के दौरान विस्थापन की ताजा लहर में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों फलस्तीनी ‘गाजा सिटी’ छोड़कर चले गए हैं. इजराइल गाजा में रोजाना हमले कर रहा है. साथ ही वह लेबनान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध लड़ रहा है.

हमास ने 2023 में इजराइल में हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 को बना लिया था बंधक

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था. करीब 100 बंधक अब भी गाजा में हैं जिनमें से एक तिहाई बंधकों के मारे जाने की आशंका है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास के हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 42,000 फलस्तीनी मारे गए हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular