Monday, November 18, 2024
HomeWorldIsrael Iran War: इजराइल आज कर सकता है ईरान पर जोरदार हमला,...

Israel Iran War: इजराइल आज कर सकता है ईरान पर जोरदार हमला, Israel Under Attack, Iran Attack

Israel Iran War: मंगलवार देर रात ईरान के मिसाइल हमलों से इजराइल थर्रा गया. एक के बाद गिरते रॉकेट के धमाके और आयरन डोम से रास्ते में कटकर गिरते मिसाइलों की कर्कश आवाज पूरे इजराइल में गूंजती रही. ईरान ने 180 से ज्यादा मिसाइल से इजराइल पर हमला किया. हालांकि अमेरिकी मिसाइल और आयरन डोम ने अधिकांश मिसाइलों को गिरा दिया. कुछ ही मिसाइल निशाने पर गिरे. वहीं ईरान के हमले (Israel Under Attack) के बाद अब इजराइल पलटवार की तैयारी कर रहा है.

ईरान के मिसाइल हमलों का देंगे जवाब- इजराइल के मिलिट्री चीफ का बयान
ईरान के हमले के बाद पूरे खाड़ी में तनाव है. खुद इजराइल जवाबी हमले की बात कर रहा है. मंगलवार को पीएम नेतन्याहू ने कहा कि समय आने पर ईरान से इस हमले का हिसाब लिया जाएगा. वहीं बुधवार को इजराइल के मिलिट्री चीफ ने कहा है कि ईरान के हमले का हम पूरा जवाब देंगे. बता दें, बीते करीब एक साल से पूरा खाड़ी इलाका सुलग रहा है. हमास के हमले के बाद इजराइल के पलटवार बाद के दिनों में हिजबुल्लाह और हूती पर जोरदार हमले से खाड़ी इलाके में आग लगी हुई है.

इजराइल आज कर सकता है हमला
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि इजराइल जल्द ही ईरान पर बड़ा हमला कर सकता है. बताया जा रहा है कि इजराइल ने हमले की जगह को भी चिह्नित कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल का सबसे खास निशाना ईरान के परमाणु ठिकानों पर हो सकता है. इसके अलावा सैन्य ठिकाने, रिसर्च सेंटर, यूरेनियम खदानों पर इजराइल हमला कर सकता है. इजराइल अपने हमले में ईरान को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा. इसके लिए वो सबसे सटीक और जोरदार हमले की तैयारी कर रह रहा है.

इजराइल के साथ खड़ा है अमेरिका
ईरान के हमले के बाद अमेरिका खुलकर इजराइल के साथ खड़ा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खाड़ी क्षेत्र में मौजूद अपनी सेना से कहा कि ईरान के मिसाइलों को रास्ते में ही गिरा दें. इसके अलावा अमेरिका ने ईरान के हमले की कड़ी निंदा की है. अमेरिका ने दो टूक कहा है कि ईरान अब आगे इजरायल पर हमला न करे. उन्होंने साफ कर दिया कि मिडिल ईस्ट में हितों और सैनिकों की सुरक्षा करने मे अमेरिका हिचकेगा नहीं. इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका पूरी तरह प्रतिबंध है.

Also Read: Israel Big Action: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजरायल का बड़ा एक्शन, देश में घुसने पर लगाया बैन

Iran Vs Israel की जंग में भारत सरकार ने जारी किया ये नया फरमान, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular