Thursday, December 19, 2024
HomeWorldIsrael Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से की इजरायल पर रॉकेटों...

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से की इजरायल पर रॉकेटों की बौछार

Israel Hezbollah War: मध्य पूर्व में इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में अब लेबनान, यमन, इराक और सीरिया आदि देश भी शामिल हो चुके हैं. इजरायल द्वारा यह लड़ाई एक साथ कई मोर्चों पर लड़ी जा रही है. एक तरफ जहां उसे गाजा और राफा क्षेत्र में हमास के साथ संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से निपटना पड़ रहा है. इस संघर्ष में हिजबुल्लाह ने काफी आक्रामक नीति अपनाई है. हिजबुल्लाह ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान से इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में रॉकेटों से हमला किया है. इजरायल का दावा है कि इन हमलों को उसके एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही इंटरसेप्ट करके खत्म कर दिया.

Also Read: Paris Olympics 2024: सिमोन बाइल्स ने जीता अपना छठा गोल्ड, दूर तक फैला इस जीत का सुनहरापन

हिजबुल्लाह ने कत्यूषा रॉकेट से इजराइल पर हमले का दावा किया

चल रहे संघर्ष के बीच हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान इसमें कहा गया है कि, ‘गाजा पट्टी में हमारे दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और उनके बहादुर और सम्मानजनक प्रतिरोध के समर्थन में, और दृढ़ दक्षिणी गांवों और सुरक्षित घरों पर इजरायली दुश्मन के हमलों के जवाब में, विशेष रूप से काफ़र किला और डेयर सिरयान के गांवों को निशाना बनाकर किए गए हमलों और घायल नागरिकों के जवाब में, इस्लामिक प्रतिरोध ने बेत हिलेल की नई बस्ती को अपने फायर शेड्यूल में शामिल किया और पहली बार दर्जनों कत्यूषा रॉकेटों से उस पर बमबारी की.’

इजराइली सेना द्वारा एयर स्ट्राइक में मारा गया था हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद

बताते चलें कि इससे पहले इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राइक की थी. इस एयर स्ट्राइक में इजराइल ने हिजबुल्लाह के कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर मार दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का सबसे खास माना जाता था. इजराइली आर्मी ने दावा किया था कि फुआद इजराइल में गोलान हाइट्स पर हमले के लिए जिम्मेदार था.

Also Read: Top Wonders of Mughal Architecture: मुगल वास्तुकला में बनी ये खूबसूरत संरचनाएं हैं लोकप्रिय पर्यटन स्थल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular