Saturday, October 19, 2024
HomeWorldIsrael Hezbollah War: इजराइल लेबनान में जबरदस्त तनाव

Israel Hezbollah War: इजराइल लेबनान में जबरदस्त तनाव

Israel Hezbollah War: इजराइल का हमास के साथ एक मोर्चे पर जंग जारी है. अब लेबनान से भी जबरदस्त तनाव चल रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हवाई हमला किया है. रविवार को हिजबुल्ला की ओर से इजराइल की जमीन पर सैकड़ों रॉकेट दागे गये. इसके पहले इजराइली सेना ने शिया मिलिशिया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में हवाई हमले किए. हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. इजराइल ने नागरिकों के लिए अलर्ट भा जारी किया है. क्योंकि हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच बड़ी लड़ाई भी छिड़ने का खतरा मंडराने लगा है.

क्या इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है हिजबुल्ला
हिजबुल्लाह के रविवार को किए हमले के बाद इजराइल में इमरजेंसी के हालात हैं. इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर कहा था कि हिजबुल्ला इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा है. इसके कुछ ही देर बाद हिजबुल्ला ने घोषणा की कि उसने बेरूत में उसके शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है. वहीं, हिजबुल्ला ने कहा है कि गाजा में युद्ध विराम समझौता होने पर वह युद्ध रोक देगा. सबसे बड़ी बात की ईरान हमास और हिजबुल्ला के अलावा सीरिया, इराक और यमन में भी चरमपंथियों का समर्थन करता है, जिनके व्यापक संघर्ष में शामिल होने की आशंका है.

हर हमले का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब- नेतन्याहू
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला के हमले के बाद एक कैबिनेट बैठक की. उन्होंने कहा कि सेना ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाकर दागे गए हजारों रॉकेट को नष्ट कर दिया है. उन्होंने नागरिकों से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का लोगों से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश की रक्षा करने, उत्तरी इजराइल के लोगों को उनके घरों में सुरक्षित वापस पहुंचाने तथा इस सरल नियम को बरकरार रखने की खातिर हर संभव प्रयास करेंगे. नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे.

क्या हमले का इजराइल हमास युद्धविराम वार्ता पर पड़ेगा असर
हिजबुल्लाह की ओर से ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब मिस्र हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध को खत्म करने के लिए नए दौर की वार्ता की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में अगर हालात यही रही तो गाजा में युद्ध विराम समझौते के प्रयास को जोर का झटका लग सकता है. बता दें, बीते 10 महीनों से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है.

हमले के बाद इजराइल में अलर्ट
हिजबुल्लाह की ओर से इजराइल पर ड्रोन और रॉकेट से हमले के बाद इजराइल के होम फ्रंट कमांड ने उत्तरी इजराइल में अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है.  फ्रंट ने आम लोगों से अपील की है कि वो आश्रय स्थलों के पास रहें. इसी कड़ी में इजराइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने कहा कि हिजबुल्ला का इरादा उत्तरी और मध्य इजराइल में लक्ष्यों को निशाना बनाने का था. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में नुकसान काफी कम होने का आकलन किया गया है. वहीं हमले के बाद इजराइल ने सेना को हाई अलर्ट पर रखा है.

इजराइल और हिज्बुल्लाह की गतिविधियों पर अमेरिका की नजर
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सैवेट ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल और लेबनान में घटनाक्रम पर पैनी नजर रख रहे हैं. सैवेट ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी अपने इजराइली समकक्षों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्होंने एक बार साफ किया कि हम आत्मरक्षा के इजराइल के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजराइली समकक्ष गैलेंट से हिजबुल्ला के खिलाफ इजराइल की सुरक्षा को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ऑस्टिन ने ईरान और उसके क्षेत्रीय साझेदारों और छद्म सहयोगियों के किसी भी हमले के खिलाफ इजराइल की रक्षा करने की अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

सीमा पर अधिक सैनिक भेज रहा इजराइल
इजराइल के रक्षा मंत्री ने बीते सप्ताह कहा था कि वह हिजबुल्ला के साथ संभावित लड़ाई की आशंका को देखते हुए लेबनान से लगती सीमा पर अधिक सैनिकों को तैनात कर रहे हैं. इजराइली सेना के प्रवक्ता हगारी ने यह भी कहा है कि हिजबुल्ला के हमलों के खतरों से बचने के लिए इजराइली सेना ने आत्मरक्षा में लेबनान में उन आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में हिजबुल्ला सक्रिय है, हम उन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सचेत करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए वहां से तुरंत चले जाएं.

क्या छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध
इजराइल और हमास के बीच बीते 10 महीनों से युद्ध जारी है. स्माइल हानिया के बाद ईरान भी इजराइल के खिलाफ खुल कर खड़ा है. हालांकि फिलहाल उसकी निगाहें शांति वार्ता पर टिकी हैं. इस बीच हिजबुल्लाह के साथ इजराइल का अक्सर दो-दो हाथ हो रहा है. हालात बिगड़ते हैं तो दोनों एक दूसरे पर बड़ा हमला भी कर सकते हैं, ऐसे में कुछ और देश भी युद्ध में शामिल हो सकते हैं. इससे तीसरे विश्वयुद्ध के छिड़ने का खतरा मंडरा सकता है. हालांकि दुनिया के कई देश शांति के प्रयास में लगे हैं. ताकी युद्ध को आगे बढ़ने से रोका जा सके. भाषा इनपुट के साथ 

Also Read: Kal Ka Mausam: उफान पर गोदावरी नदी, कई इलाके जलमग्न, राजस्थान की फॉय सागर झील भी ओवरफ्लो

नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular