Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldIsrael Biggest Attack: लेबनान में इजराइल के हवाई हमले में मरने वालों...

Israel Biggest Attack: लेबनान में इजराइल के हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गयी

Israel Biggest Attack: लेबनान बीते दो दिनों में इजराइल के हवाई हमले से भयंकर तबाही मची है. सोमवार सुबह से हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 558 पहुंच गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमले में 1835 लोग घायल भी हुए हैं. अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

2006 के बाद सबसे बड़ा हमला

बीते दो दिनों में इजराइल ने लेबनान पर बहुत बड़ा हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 में इजराइल-हिज्बुल्ला युद्ध के बाद यह लेबनान पर इजराइल का सबसे भीषण हमला है. बता दें, हमले से पहले इजराइल की सेना आईडीएफ ने दक्षिणी एवं पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. वहीं इजराइल के हमलों को देखते हुए दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आम लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. IDF का दावा है कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान में घरों में मिसाइलें छुपाकर रखता है. इन्ही मिसाइलों को वे इजराइल के खिलाफ इस्तेमाल करता है.

Israel Biggest Attack

इजराइल के दो दिनों के अंदर हुए हमले में मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट से भी ज्यादा है. साल 2020 में एक गोदाम में रखे सैकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था. इस घटना में कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 6000 से अधिक लोग घायल हुए थे. इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को हिज्बुल्ला के 1300 ठिकानों पर हमले किए. हमले में क्रूज मिसाइल, लंबी और छोटी दूरी के रॉकेट और हमलावर ड्रोन नष्ट हो गए.

Israel Biggest Attack: प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दिया संदेश

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में लेबनानी नागरिकों से इलाके को खाली करने को कहा है. नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि कृपया अब खतरे से दूर हो जाएं. हमारा अभियान खत्म हो जाने के बाद आप सुरक्षित रूप से अपने-अपने घरों में वापस जा सकते हैं. इजराइली पीएम ने अपने संदेश में यह भी कहा कि उनके चेतावनी को काफी गंभीरता से लें. वहीं इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा है कि सेना इजराइल के साथ लेबनान की सीमा से हिज्बुल्ला को खदेड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगी.

हिजबुल्लाह को हमले में बहुत नुकसान

हगारी ने यह भी दावा किया है कि सोमवार को IDF किए गए व्यापक हवाई हमलों से हिज्बुल्ला को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं. हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. हगारी ने कहा कि हिज्बुल्ला ने पिछले अक्टूबर से इजराइल को निशाना बनाकर लगभग 9,000 रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं, जिनमें अकेले सोमवार को 250 रॉकेट और ड्रोन दागे गए. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ेंः Mpox Clade 1B Case: भारत में एम पॉक्स के घातक वेरिएंट का पहला केस, जानिए कितना खतरनाक है क्लेड 1बी स्ट्रेन

UP News : अब ढाबा-रेस्टोरेंट संचालकों को दुकान के आगे लिखना होगा मालिक का नाम, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular