Monday, November 18, 2024
HomeWorldIsrael Air Strikes: IDF का बड़ा दावा, हमले में मारा गया हमास...

Israel Air Strikes: IDF का बड़ा दावा, हमले में मारा गया हमास के शीर्ष नेता का सहयोगी

Israel Air Strikes: इजराइली सेना ने बड़ा दावा किया है. इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने तीन महीने पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया था. सेना ने कहा है कि उत्तरी गाजा में एक अंडरग्राउंड जगह पर हमले में रवही मुश्तहा समेत दो अन्य हमास कमांडर- सामी सिराज और सामी ऊदा की मौत हो गई है. हालांकि इजराइली सेना के दावे पर हमास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सेना ने कहा है कि मुश्तहा हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का करीबी सहयोगी था. माना जाता है कि सिनवार जीवित है और गाज़ा में छुपा हुआ है.

IDF ने तीन महीने पहले किया था हमला
इजराइली सेना ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि सेना ने करीब 3 महीने पहले गाजा में भीषण हमला किया था. उस हमले में हमास के कई आतंकी मारे गये थे. मरने वालों में रावी मुश्तहा के साथ सामी सिराज और सामी ऊदा थे. इजराइली सेना ने दावा किया है कि एक किलेबंद और अंडरग्राउंड कंपाउंड में छिपे आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया. बता दें, मुश्तहा हमास के एक टॉप नेता याह्या सिनवार का सबसे करीबी सहयोगियों में से एक था. उसी ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की साजिश रची थी.

एक साल से इजराइल कर रहा है गाजा पर हमला
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को अब एक साल होने जा रहे हैं. साल 2023 में हमास के लड़ाकों ने अचानक से इजराइल पर धावा बोल दिया था. जमीन और आसमान से हमलावरों ने एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी थी और कई लोगों को बंदी बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास पर भीषण हमला किया, जो बीते एक साल से बदस्तूर शामिल है.

कई मोर्चों पर इजराइल ले रहा है लोहा
हमास के साथ जंग के दौरान इजराइल  की भिड़ंत हिजबुल्लाह और हूती से हो रही है. हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों के खिलाफ इजराइल ने लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजराइल ने करीब 18 साल बाद लेबनान के अंदर अपनी सेना भेज दी है. आईडीएफ लगातार हिजबुल्लाह पर हमला कर रही है. हालांकि इस जंग में मिडिल में बड़ी लड़ाई छिड़ने की आशंका है. क्योंकि हाल के दिनों में ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइल हमला कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. ऐसे में अगर इजराइल पलटवार करता है तो मिडिल ईस्ट में एक बार फिर विनाशकारी जंग शुरू हो सकती है. 

Also Read: इजरायल-ईरान की दोस्ती जानी दुश्मनी में कैसे बदली? आइए जानते हैं रिश्तों में आए ऐतिहासिक बदलाव की कहानी

जंग के बीच इजरायल के खुलासा, हवाई हमले में मारा गया हमास सरकार का मुखिया, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular