Sunday, October 20, 2024
HomeHealthAlcohol: क्या महिलाओं के लिए शराब पीना सेफ है?

Alcohol: क्या महिलाओं के लिए शराब पीना सेफ है?

Alcohol: शराब पीने का शौक अब सिर्फ पुरुषों में ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी देखने को मिल रहा है. महिलाएं ( Women) भी जमकर शराब (alcohol) का सेवन कर रही हैं जो कि सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है. अगर शराब को सही मात्रा में लिया जाए तो इसका अच्छा असर सेहत (health) पर पड़ता है लेकिन जो लोग अनलिमिटेड मात्रा में शराब पीते हैं इसका उन्हें खामियाजा भी उठाना पड़ता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे क्या महिलाएं के लिए शराब पीना सेफ (safe) होता है?

महिलाओं के लिए शराब पीना क्या सेफ है?

जी नहीं, महिलाओं के लिए शराब पीना बिल्कुल भी सेफ नहीं माना गया है. क्योंकि जब महिलाएं शराब पीती हैं तो उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य जोखिम उठाना पड़ सकता है. इसलिए कभी भी महिलाओं के लिए शराब सेफ नहीं होता है. शराब पीने से महिलाओं में कौन सी बीमारी होती है?

बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

Women Drink Alcohol 1

महिलाएं शराब सबसे अधिक पीने लगी हैं. ऐसे में जो महिलाएं शराब पीती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है. दरअसल अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन के अनुसार जब महिलाएं सिर्फ एक सप्ताह में कम से कम तीन से छह अल्होकल का सेवन करती हैं तो उनमें ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक बढ़ सकता है.

मोटापे की समस्या

Tummy Fat Reduction

शराब पीने से मोटापे की समस्या हो सकती है. अगर महिलाएं शराब पीती हैं तो उनमें मोटापे की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए कभी भी शराब का सेवन सीमित मात्रा में ही करें.

डायबिटीज बढ़ सकता है

जो महिलाएं शराब पीती हैं उन्हें डायबिटीज का खतरा सबसे अधिक होता है. अगर आप पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके लिए शराब जहर के समान है. ऐसे में जो महिलाएं शराब पीते हैं उनमें डायबिटीज और मानसिक तनाव दोनों हो सकता है.

गर्भपात का खतरा

जो महिलाएं शराब पीती हैं उनमें गर्भपात का खतरा सबसे अधिक बढ़ा रहता है. अगर कोई महिला गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन करती हैं तो इससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है कई बार गर्भपात यानी मिसकैरेज हो सकता है.

Also Read: छुहारा खाने के ये हैं 5 फायदे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular