Saturday, October 19, 2024
HomeReligionक्या घर में हिरण के सींग को रख सकते हैं? जानिए वास्तु...

क्या घर में हिरण के सींग को रख सकते हैं? जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना शुभ है या अशुभ

Is it auspicious to keep deer horn in house: इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) से संबंधित काले हिरण या ब्लैक बक (Blackbuck) शिकार का मामला फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है. वर्ष 1998 से ही काला हिरण केस सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा है. 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और फिल्म की अन्य स्टारकास्ट पर दो चिंकारा और तीन काले हिरण के शिकार करने का आरोप लगा था. इस मामले में अन्य सभी बरी हो गए थे, लेकिन सलमान खान दोषी पाए गए. बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई थी. अब एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के कारण काले हिरण का शिकार करने के मामले को लेकर सलमान खान पर खतरा मंडरा रहा है. ये तो रही काले हिरण मामले की बात, जिसका शिकार करना गैर-कानूनी है, लेकिन क्या हिरण के सींग को घर में सजाकर रखना शुभ है? आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने घरों में हिरण के सींग को साज-सजावट की तरह अपने ड्रॉइंग रूम, बेडरूम, स्टडी रूम आदि में रखते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या हिरण का सींग बतौर डेकोरेटिव आइटम घर में रखना या लगाना शुभ होता है या अशुभ?

हिरण का सींग घर में रखना शुभ या अशुभ?

1. वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म के अनुसार, जैसे हम सभी देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करते हैं, उसी तरह से कुछ पशु-पक्षियों की भी पूजा की जाती है. उन्हें खास मौकों पर देखना शुभ माना जाता है. उनका विशेष महत्व माना जाता है. ठीक इसी तरह लोग कुछ पशु-पक्षियों की तस्वीर, मूर्ति, डेकोरेटिव आइटम्स भी अपने घर में रखते हैं. इसमें कछुआ, घोड़ा, गाय, हाथी, मछली आदि की तस्वीर, मिट्टी, मार्बल या धातू की मूर्ति लोग रखते हैं. ऐसे ही कुछ लोग अपने घर में हिरण की सींग को शो पीस की तरह दीवार पर टांग कर रखते हैं. कुछ लोग इसे शुभ तो कुछ अशुभ मानते हैं.

2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दरअसल, घर में हिरण के सींग को रखना अशुभ नहीं, बल्कि शुभ फलदायी माना जाता है. इससे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

3. हिरण का सींग सजाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. धन-धान्य में बढ़ोतरी हो सकती है. इसे सफलता का प्रतीक माना जाता है. घर में इसे सजाने से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता हासिल कर सकते हैं. आपके रुके हुए कार्य आसानी से हो सकते हैं.

4. यदि आपके घर में लोगों की सेहत हमेशा बिगड़ती रहती है, छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं बनी रहती हैं तो आप हिरण का सींग लाकर घर में रख सकते हैं.

5. रिश्तों में अनबन, बढ़ती दूरियां, लड़ाई-झगड़े से घर का माहौल खराब रहता है, पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ते मनमुटाव को दूर करना है तो आप हिरण का सींग रखें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. रिश्तों में सुधार लाने के लिए हिरण के सींग को रखना शुभ माना जाता है.

6. बच्चे पढ़ाई-लिखाई मन लगाकर नहीं करते, ध्यान भटकता है, परीक्षा में अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो आप हिरण का सींग उनके कमरे या स्टडी रूम में लगा सकते हैं. इससे बुद्धि, याद्दाश्त क्षमता, एकाग्रता आदि में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दूर करें कंफ्यूजन, नोट करें दीपावली की सही तारीख, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Home Remedies, Lifestyle, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular