Monday, November 18, 2024
HomeWorldIsrael Attack: क्या इजराइल कर रहा है हिजबुल्लाह पर बड़े हमले की...

Israel Attack: क्या इजराइल कर रहा है हिजबुल्लाह पर बड़े हमले की तैयारी, Israel Strikes Hezbollah, israel going to eliminate Hezbollah

Israel Attack: लेबनान में बीते दिनों पेजर और रेडियो डिवाइस पर हुए धमाके के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच दुश्मनी की खाई और चौड़ी हो गई है. पेजर विस्फोट के पीछे हिजबुल्लाह इजराइल और मोसाद को जिम्मेदार मान रहा है. उसने बदला लेने की कसम भी खाई है. हिजबुल्लाह ने कहा है कि समय आने पर इसका पूरा जवाब दिया जाएगा. इधर इजराइल भी हिजबुल्लाह से आर-पार का हिसाब लगाने में लगा है. उसने अपनी सीमा पर 20 हजार जवानों को तैनात कर दिया है. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच का तनाव पेजर विस्फोटों के बाद पूर्ण युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ गया है.

पेजर विस्फोट से बढ़ा तकरार
मंगलवार (17 सितंबर) और बुधवार (18 सितंबर) को लेबनान में हिजबुल्ला के सदस्यों के पास रखे पेजरों में अचानक से विस्फोट होने लगा. इसके बाद बुधवार को रेडियो वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई है. और चार हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इधर इजराइल के रक्षा मंत्री की युद्ध के नए चरण की घोषणा से इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच व्यापार युद्ध होने का खतरा बढ़ गया है.

क्या इजराइल हिज्बुल्ला के साथ कर रहा युद्ध की तैयारी
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़े संघर्ष के कूटनीतिक समाधान के आसार तेजी से खत्म हो रहे हैं. इस तनाव को इजराइल का उत्तर में यथास्थिति को बदलने की इच्छा और हवा दे रही है. इसी कड़ी में इजराइल ने एक शक्तिशाली लड़ाकू बल को उत्तरी सीमा तक तैनात कर दिया है. बयानबाजी का दौर भी जारी है. इससे इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच लड़ाई की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. इधर इजराइली सेना के एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर ने कहा है कि ‘आप हजारों लोगों पर हमला करते हैं और सोचते हैं कि युद्ध नहीं होने वाला है.’

पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी- हिज्बुल्ला
इसी कड़ी में आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को नसरल्ला ने कहा कि संचार उपकरणों के जरिये हुआ घातक हमले ने सारी हदें पार कर दी है. उसने कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया. उसने कहा कि माना जा रहा है कि यह हमला इजराइल की ओर से हुआ है. बता दें, गुरुवार को हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल में हमला किया. इजराइली सेना ने भी लेबनान के कई इलाकों में समूह के ठिकानों को निशाना बनाया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Pannu Case: अमेरिकी कोर्ट के समन में अजीत डोभाल का नाम आने पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब

अमेरिका ने अजीत डोभाल को भेजा समन, तो भारत ने कुछ यूं दिया करारा जवाब, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular