Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessIREDA Share Price: Q1 के नतीजे आने के बाद इरडा के शेयर...

IREDA Share Price: Q1 के नतीजे आने के बाद इरडा के शेयर आसमान पर

IREDA Share Price: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए जाने के बाद सोमवार 15 जुलाई को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आसमान पर चढ़ गए. शेयर बाजार में कामकाज शुरू होते ही इस कंपनी का शेयर प्राइस (Share Price) 8.90 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 310 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. सोमवार की सुबह करीब 11.15 बजे इरेडा के शेयर ऑल-टाइम हाई से करीब 4.68 फीसदी फिसलकर 296.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. बाजार विश्लेषकों और निवेशकों की निगाह इस कंपनी के शेयर पर टिकी हुई है.

सबसे अधिक लाभ कमाने वाली पहली कंपनी बनी IREDA

ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में इरेडा सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक उत्साहजनक नतीजे घोषित किए हैं. इरेडा कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी और ऑपरेशनल रेवेन्य कलेक्शन में 32 फीसदी की जोरदार ग्रोथ दर्ज कर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली पहली कंपनी बन गई है. यही वजह है कि बाजार विश्लेषकों और निवेशकों की निगाह इस कंपनी के शेयर पर टिकी हुई है.

350 के पार पहुंच सकता है IREDA का शेयर

अंग्रेजी की वेबसाइट लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार विशेषज्ञ इरेडा के शेयर से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. वे कंपनी के मजबूत तिमाही आंकडों से इसकी मजबूत वित्तीय और कारोबारी स्थिति का अंदाजा लगा रहे हैं. उनका अनुमान है कि इरडा को प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI Scheme) की सब्सिडी का लाभ मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई के आखिर में पेश होने वाले पूर्ण बजट में इसकी घोषणा कर सकती हैं. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि इरडा का शेयर प्राइस बहुत जल्द ही 350 रुपये प्रति शेयर के स्तर को पार कर सकता है.

पहली तिमाही में IREDA को जोरदार मुनाफा

ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इरेडा (IREDA) ने पिछले शुक्रवार 12 जुलाई 2024 वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. इसमें उसने जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में करीब 30 फीसदी के जोरदार मुनाफे की कमाई की है. इस दौरान उसने रेवेन्यू कलेक्शन में करीब 32 फीसदी की ग्रोथ की है. सरकार के अधीन काम करने वाली इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 294.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 383.69 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद भुगतान किया. इसका मतलब है कि कंपनी ने टैक्स के बाद भुगतान में सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: HCL Tech के निवेशकों की खुल गई लॉटरी, कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान

IREDA के शेयर का टारगेट प्राइस

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागड़िया ने इरेडा के शेयर प्राइस (IREDA Share Price) में उछाल की उम्मीद जताते हुए कहा कि इरेडा के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न पर पोजिटिव दिखाई दे रहा है. इसका शेयर प्राइस 300 प्रति शेयर के स्तर को छू लिया है. उन्होंने कहा कि यह जल्द ही 300 रुपये प्रति शेयर को पार करते हुए 350 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच सकता है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि निवेशक इरेडा के शेयर को 250 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए होल्ड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते रॉकेट बनेंगे रिलायंस-इन्फोसिस के शेयर, बाजार को दे सकते हैं नई ऊंचाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular