Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentIratta: 10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका...

Iratta: 10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका क्लाइमैक्स हिला कर रख देगा

फिल्म की शुरुआत

Iratta : कहानी एक पुलिस स्टेशन से शुरू होती है. वहा एक अजीब सी आवाज सुनाई देती है और सब लोग चौंक जाते हैं. दरवाजा खुलता है तो अंदर खून में लिपटी एक डेड बॉडी मिलती है. ये बॉडी किसी चोर या डाकू की नहीं, बल्कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की है, जिसे बहुत नज़दीक से गोली मारी गई है.

 चौंकाने वाला ट्विस्ट

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ मिनट बाद, उसी पुलिस स्टेशन के दरवाजे से एक और पुलिस ऑफिसर एंट्री करता है, जिसकी शक्ल मरे हुए इंस्पेक्टर से मिलती है. वह पूरी तरह जिंदा और स्वस्थ है. यहाँ कोई भूत-प्रेत का चक्कर नहीं, बल्कि मामला जुड़वा भाइयों का है.

Iratta

Also read:Murder In Mahim: एक ऐसी सीरीज जिसमे आखिर तक नहीं समझ पायेंगे कौन है मास्टरमाइंड, शो का हर ट्विस्ट कर देगा हैरान

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

बदले की कहानी

मरा हुआ इंस्पेक्टर और नया आया ऑफिसर जुड़वा भाई हैं. एक भाई की मौत का बदला लेने के लिए दूसरा भाई आया है. इसके बाद एक खतरनाक इन्वेस्टिगेशन शुरू होता है.

 विलन की सच्चाई

जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ता है, पता चलता है कि जिसे हम हीरो समझ रहे थे, वही इस केस का सबसे बड़ा विलन है. ये पुलिस वाला दरअसल एक बहुत बुरा इंसान था, जिसकी शराब पीने की आदत, मारपीट और लड़कियों से छेड़छाड़ की आदत थी.

अंत की अद्भुत चौंक

फिल्म का क्लाइमैक्स पूरी तरह से अनप्रिडिक्टेबल है. जो हम आँखों के सामने देख रहे होते हैं, वो सच नहीं होता और जो सच होता है, वो एंडिंग तक नजर नहीं आता. इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना शॉकिंग है कि आप इसे जिंदगी भर याद रखेंगे.

अद्भुत एक्टिंग

फिल्म में एक ही एक्टर ने दो कैरक्टर्स प्ले किए हैं और ऐसा लगता है कि वो दो अलग इंसान हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और आपको थिएटर जाने की भी जरूरत नहीं. जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप इसे कभी नहीं भूल पाएंगे. इसका क्लाइमैक्स आपके दिमाग में छाप छोड़ देगा.

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Entertainment trending videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular