Monday, November 18, 2024
HomeWorldIran vs Israel War: खाड़ी में छिड़ जाएगा भयंकर युद्ध, इजराइल कर...

Iran vs Israel War: खाड़ी में छिड़ जाएगा भयंकर युद्ध, इजराइल कर सकता है ईरान के राष्ट्रपति भवन पर हमला

Iran vs Israel War: खाड़ी क्षेत्र में भयंकर युद्ध छिड़ने वाली है. ईरान के हमलों के जवाब में अब इजराइल पलटवार कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि इजराइल ईरान के राष्ट्रपति भवन पर हमला कर सकता है. इसके अलावा वो रिवोल्यूशनरी गार्ड के हेड क्वार्टर पर भी हमला कर सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इजराइल की सेना ईरान के तेल डिपो को भी निशाना बना सकती है. ईरान पर इजराइल हमला करता है तो मिडिल ईस्ट में भयंकर युद्ध छिड़ सकता है.

दो बार मिसाइलों से ईरान कर चुका है इजराइल पर हमला
ईरान की ओर से दो बार इजराइल पर मिसाइल से हमला किया जा चुका है. अपनी दूसरी बार के हमले में ईरान ने इजराइल पर करीब 181 मिसाइल फायर किए थे. ईरान के हमले के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइल इसका जोरदार तरीके से पलटवार कर सकता है. खुद पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल समय आने पर ईरान को इसका पूरा जवाब देगा. ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि इजराइल ईरान के तीन जगहों को निशाना बना सकता है. जिसमें राष्ट्रपति भवन पर हमला भी शामिल है.

खामेनेई ने हाल में ही दी थी ईरान को चेतावनी
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को अरब के मुसलमानों इजराइल के खिलाफ एक होने की अपील की थी. उन्होंने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कहा कि ईरान से लेबनान तक मुसलमान एक हो जाएं. उन्होंने इस्लामिक देशों से एक होकर इजराइल का नामों निशां मिटा देने की अपील की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में इजराइल पर और हमले हो सकते है.

रविवार को इजराइल ने किया मस्जिद पर हमला
बता दें, रविवार को इजराइल ने गाजा पट्टी की एक मस्जिद पर हवाई हमला किया. इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गयी. फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इधर इजराइल ने उत्तरी गाजा और दक्षिणी बेरूत में भी बमबारी तेज कर दी है. इजराइल सात अक्टूबर को हमास के हमले के करीब एक साल बाद भी उससे लड़ रहा है और उसने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है. मध्य देर अल-बला शहर के मुख्य अस्पताल के समीप एक मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया. इजराइल ने सबूत उपलब्ध कराए बिना कहा कि उसने हमास के कमांड एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Muslim: ईरान-पाकिस्तान नहीं यह है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश! जानिए लिस्ट में सबसे कमजोर कौन

Israel का मस्जिद पर बर्बर हमला, बमबारी में 18 की मौत, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular