ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. ईरान के सरकारी टीवी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनास्थल पर किसी के जिंदा बचने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
ईरान के सरकारी टीवी ने हादसे को लेकर बताया कि ईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है.
ईरान ने किया था इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन हमला
आपको बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन के साथ-साथ मिसाइल हमला किया था. यही नहीं, ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच चुका है.
Read Also : ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का कोई सुराग नहीं, पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका