Thursday, November 28, 2024
HomeSportsIPL 2025: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, आईपीएल के रण...

IPL 2025: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, आईपीएल के रण में राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया धांसू वीडियो

IPL 2025:  राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन को महाराणा का खिताब दे दिया है. यशस्वी जायसवाल और रियान पराग शूरवीर तो युद्ध के रण में ध्रुव जुरेल नया सितारा बने हैं. राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी समाप्त होते ही संग्राम का ऐलान-सा कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने इस बार नीलामी से पहले ही रिटेंशन में 79 करोड़ खर्च कर दिए थे. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शेमरॉन हेटमायर पर ही अपने कुल पर्स का लगभग 67 प्रतिशत खर्च कर दिया था. अब उन्हीं योद्धाओं पर फोकस रखते हुए रॉयल्स ने एक वीडियो जारी किया है. 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी वीडियो में राजस्थान के युद्ध इतिहास को थीम बनाकर अपने खिलाड़ियों को क्रिकेट मैदान का योद्धा बना दिया है. हल्दीघाटी के युद्ध को फोकस कर इस वीडियो में कप्तान संजू सैमसन महराणा बने हैं, तो ओपनर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग उनके सेनापति हैं. चेतक की सवारी सात समुंदर पार से आए शेमरॉन हेटमायर को करवाई गई है. बल्लेबाजों के हाथों में तलवार या भाले हैं तो गेंदबाजों को तोप की कमान दी गई है. वीडियो काफी शानदार है, आप भी देखें

वैभव सूर्यवंशी को खरीद कर चौंकाया

राजस्थान रायल्स ने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में जोफ्रा आर्चर को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया. जोफ्रा को 12.5 करोड़ में खरीदा तो 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले तुषार देशपांडे को 6.5 करोड़ में खरीदा. इस बार राडस्थान रायल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी खरीद कर नया रिकॉर्ड बना दिया. रायल्स ने 7 कैप्ड और 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित 14 खिलाड़ियों को खरीदा. इस टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. 120 करोड़ के कुल पर्स वाली राजस्थान रायल्स ने नीलामी के बाद 30 लाख रुपये बचाए. कप्तान संजू के नेतृत्व वाली पूरी टीम अब 20 खिलाड़ियों की हो चुकी है. 

IPL 2025 Auction: कौन हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? द्रविड़ की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रायल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीस थीकशाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular