IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर बड़ी पूंजी लगाई है. वे केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. चूंकि श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद कोलकाता को नया कप्तान भी चुनना है ऐसे में वेंकटेश केकेआर के नए कप्तान भी हो सकते हैं. हालांकि केकेआर इस बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसी बीच वेंकटेश के बारे में खबर आई है कि वे जल्द ही डॉ. वेंकटेश अय्यर बनने वाले हैं.
वेंकटेश के अनुसार पढ़ाई काफी अहम होती है और यह जीवन के आखिरी समय तक साथ देती है. हाल ही में अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू दौरान कहा कि वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे हैं. वे दोनों पर बराबर ध्यान देते हैं. एमबीए कर चुके अय्यर ने कहा कि जब भी कोई नया खिलाड़ी मध्य प्रदेश (उनकी घरेलू टीम) में आता हैं तो उससे भी यही पूछते हैं कि पढ़ाई कर रहे हो या नहीं. उन्होंने बताया कि अब वे पीएचडी कर रहे हैं. वेंकटेश ने कहा, ”शिक्षा मरते दम तक आपके साथ रहेगी. क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकते. एक शिक्षित व्यक्ति होने के नाते यह मुझे मैदान पर बेहतर निर्णय लेने में भी मदद करती है. मैं फाइनेंस में पीएचडी कर रहा हूं, आप मेरा अगला इंटरव्यू डॉ. वेंकटेश के रूप में लेंगे.
परिवार के सपोर्ट पर बोले वेंकटेश
वेंकटेश ने इंटरव्यू में अपनी परिवार के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वे मिडिल क्साल परिवार से आते हैं. ऐसे में परिवार वालों को यह समझाने में बड़ी मुश्किल होती थी, कि वे केवल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. माता पिता चाहते थे कि वे पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी अच्छा परफार्म करें. अपनी मां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है फाइनल के बाद, मेरी मां मैदान पर आई थीं और शाहरुख सर उनसे मिले और मेरी तारीफ की. शाहरुख ने कहा “वह बहुत अच्छा बच्चा है.” मैंने मेरी मां की आंखों में जो खुशी देखी, मैं उसे नहीं भूल सकता. यह बहुत सुंदर था और यह अद्भुत था.
IPL Auction 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने वेंकटेश
वेंकटेश के लिए इस बार की मेगा नीलामी में काफी फायदा हुआ. उनके लिए केकेआर और आरसीबी में होड़ मची रही. केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, आरसीबी ने 23.50 करोड़ रुपये की अपनी आखिरी बोली तक पीछा किया था. वेंकटेश को पिछली बार 8 करोड़ रुपये में खरीदने वाली केकेआर ने उनकी कीमत में लगभग 3 गुना बढ़ोत्तरी की है. ऋषभ और श्रेयस अय्यर के बाद वेंकटेश इस बार की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
अतुलनीय! चुस्त कीपर ने पकड़ा दुरुस्त कैच, बल्लेबाज भी हैरान, देखें वीडियो
पैसों को लेकर ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोच हेमंग बदानी ने किया सनसनीखेज खुलासा