Saturday, December 21, 2024
HomeSportsIPL 2024 में क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद? जानें 5 बड़ी वजह

IPL 2024 में क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद? जानें 5 बड़ी वजह

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शदनागर जीत दर्ज की. पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन के दम पर रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में फुस्स हो गई. टीम के सारे विकेट 113 रन पर गिर गए. वहीं केकेआर ने आसान से लक्ष्य का पीछा करके इस सीजन आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर लिया. तो चलिए जानते हैं मैच में हुए हैदराबाद के तरफ से उन पांच गलतियों के बारे में जिसकी वजह से टीम को हार का सामान करना पड़ा.

IPL 2024: पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत

खेले गए फाइनल मुकाबले में कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जो उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ. जबकि टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि यदि वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी का फैसला करते. पिच रिपोर्ट को देखते हुए ये साफ पता चल रहा था कि पिच पहली पारी के लिये पूरी तरह से गेंदबाजों के पक्ष में रहेगी. जिसे कमिंस पढ़ नहीं सके और टॉस जीतकर गलत फैसला कर बैठे.

IPL 2024: टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 21 रनों पर ही 3 विकेट गिर गए. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का खाता फिर एक बार नहीं खुला. जबकि अभिषेक शर्मा ने 2 और राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए. इसी फ्लॉप टॉप ऑर्डर के कारण हैदराबाद की पूरी टीम मुश्किल में आ गई. ट्रेविस हेड का खाता क्वालिफायर-1में भी नहीं खुला था. उससे भी ठीक पहले ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भी डक पर आउट हुए थे.

IPL 2024: मयंक और फिलिप्स को ना खिलाना पड़ा भारी

कमिंस ने इस पूरे सीजन में न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को नहीं खिलाया, जबकि यह धाकड़ प्लेयर शानदार फॉर्म में था. फिलिप्स ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे. साथ ही फिफ्टी भी लगाई थी. फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया था. फिलिप्स के अलावा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को भी इस मैच में मौका नहीं मिला. चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. यहां ऑफ स्पिनर फिलिप्स और मयंक अहम प्लेयर साबित हो सकते थे.

IPL 2024: क्लासेन को नहीं मिली पहले बल्लेबाजी

कप्तान कमिंस ने इस मुकाबले में एक बड़ी गलती की. लगातार गिरते विकेट की बीच उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को छठे नंबर पर उतारा. जबकि पिछले मुकाबले में क्लासेन ने फिफ्टी लगाई थी. यदि कमिंस उन्हें इस मैच में ऊपर उतारते तो शायद स्कोर कुछ ज्यादा हो सकता था.

IPL 2024: इन दो खिलाड़ी के लिए टीम में कोई अलग विकल्प नहीं

हैदराबाद को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने झटका दिया था. उन्होंने अभिषेक को क्लीन बोल्ड किया था. स्टार्क ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे पहले क्वालिफायर-1 में भी स्टार्क ने शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे. पैट कमिंस को इस मुकाबले से सबक लेना था और स्टार्क के खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. ऐसा ही कुछ आंद्रे रसेल के खिलाफ भी रहा. कमिंस ने रसेल के खिलाफ भी रणनीति नहीं बनाई और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. रसेल ने मैच में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular