Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024: राजस्थान के बाहर होने के बाद संजू सैमसन पर भड़के...

IPL 2024: राजस्थान के बाहर होने के बाद संजू सैमसन पर भड़के ट्रॉफी विनर कोच

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की गलती के लिए उनकी आलोचना की है. SRH के हाथों 36 रन की हार के बाद राजस्थान आईपीएल 2024 से बाहर हो गया. अब रविवार को फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से सनराइजर्स का सामना होगा. शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के पारी के बीच में राजस्थान के बल्लेबाजों पर बड़ा दबाव बनाया. इस जोड़ी ने सनराइजर्स को जीताने के लिए 5 विकेट झटके.

सैमसन ने की थी यह गलती

आईपीएल विजेता कोच टॉम मूडी ने संजू सैमसन की गलती पर प्रकाश डाला. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए अर्धशतक बनाया. मूडी ने बताया कि सैमसन ने युवा खिलाड़ी से पहले शिमरोन हेटमायर को नहीं भेजकर बड़ी लगती कर दी. हमें आश्चर्यचकित होने का कारण मिल गया. यह बिल्कुल बिना सोचे समझे किया गया फैसला था. हेटमायर को आगे बढ़ना चाहिए था. जब दो बाएं हाथ के गेंदबाज कहर बरपा रहे थे.

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले से पहले रद्द किया अभ्यास सत्र, जानें क्यों

IPL 2024: क्या फाइनल में बारिश बिगाड़ेगी खेल, मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा विजेता

बांए हाथ के स्पिनरों से हारा राजस्थान

मूडी ने कहा कि ध्रुव जुरेल बहुत अच्छा खेले. जब भी उसे मौका मिलता, वह अच्छा खेलता. जब शुरुआत में ही दो बाएं हाथ के स्पिनर थे, तब उन्हें हेटमायर को अंदर भेजना चाहिए था और कहना चाहिए था कि इसे अपने क्षेत्र में खेलें. हमने देखा कि बाएं हाथ की स्पिन के कारण लोग आउट हो गए. एक अलग चर्चा के दौरान, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हेटमायर को जुरेल से पहले नहीं भेजने के लिए सैमसन की आलोचना की.

वीरेंद्र सहवाग ने भी गिनाई गलती

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने शाहबाज और अभिषेक के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिन को नकार दिया होता. सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि हेटमायर को इतनी देर से लाने के उनके फैसले से मैं हैरान था. उन्हें उसे पहले भेजना चाहिए था. क्योंकि वहां दो बाएं हाथ के स्पिनर थे. बाएं हाथ का बल्लेबाज जितनी जल्दी आता, उतना बेहतर होता. बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया और काफी मजबूत टीम दिख रही थी. लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular