Monday, November 25, 2024
HomeSportsIPL 2024: RCB और CSK ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा,...

IPL 2024: RCB और CSK ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा, अब आपस में होगी टक्कर

IPL 2024: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. अब तीन जगहों के लिए सात टीमों में मुकाबला है. आईपीएल 2024 के लीग चरण में केवल आठ मैच शेष बचे हैं. केकेआर प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी है. तीन स्थानों के लिए अब भी कड़ा संघर्ष होने वाला है. मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन और विल जैक्स और रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रविवार को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटलस को हराकर लगातार पांचवीं जीत हासिल की और अंक तालिका में दो पायदान की छलांग लगाई.

बीच में लड़खड़ा गई थी आरसीबी की पारी

आधी पारी के बाद जब विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आउट हो चुके तब टीम की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई. लेकिन रजत पाटीदार और विल जैक्स ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया. हालांकि आरसीबी 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और 187/9 का स्कोर पोस्ट किया. इसता रन भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी ज्यादा साबित हुआ. डीसी 140 के स्कोर पर सिमट गई. जीत के बाद आरसीबी अपने नेट रन रेट के आधार पर स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया.

IPL 2024: जरूरत पड़ने पर हर बार शानदार प्रदर्शन करता है आरसीबी, टॉम मूडी ने की तारीफ

IPL 2024: पर्पल कैप की लिस्ट में ये गेंदबाज टॉप-5 की रेस में शामिल

आरसीबी के हैं 12 अंक

RCB ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें उसने 6 मैच जीतकर 12 अंक जुटाए हैं. उसका नेट रन रेट 0.387 है. आरसीबी को अब अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. अगर आरसीबी वह मुकाबला जीत जाता है तो उसके अंक सीएसके के बराबर 14 हो जाएंगे. फिर दोनों टीमों को नेट रन मायने रखेगा. तीन सप्ताह पहले आरसीबी की हालत काफी खराब थी. टीम ने लगातार अपने छह मुकाबले गंवाए थे. आखिरी बार आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.

सीएसके ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया. इस जीत ने सीएसके को 14 अंक तक पहुंचा दिया. सीएसके इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसके और सनराइजर्स हैदराबाद के समान अंक हैं. हैदराबाद के पास अब भी दो मुकाबले बचे हैं, जबकि सीएसके को अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को खेलना है. प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी.

हैदराबाद के पास 18 अंक जुटाने का मौका

हैदराबाद के पास 18 अंक तक पहुंचने का मौका है जबकि लखनऊ के पास भी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है. ऐसे में आखिरी मुकाबला जीतकर भी आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. सीएसके लिए भी कुछ ऐसा ही समीकरण है. उसे भी अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी 16 अंकों के साथ टीम प्लेऑफ में जा पाएगी. हालांकि देखा जाए तो कुछ दिनों में मामला स्पष्ट हो जाएगा. अब हर दिन का मुकाबला काफी अहम हो गया है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular