Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बरसेंगे...

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बरसेंगे रन, जीतने वाला पहुंचेगा फाइनल में

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायगा. टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर दो में एक और मौका मिलेगा. इस मुकाबले में रनों का अंबार लगने की उम्मीद की जा रही है. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है. खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं. वैसे भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की काफी हद तक मदद करती है.

‘रन मशीन’ बना हुआ है सनराइजर्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ‘रन मशीन’ बना हुआ है. इस टीम ने कई बार 250 का आंकड़ा पार किया है. मंगलवार के मुकाबले में भी टीम से यही उम्मीदें होंगी. श्रेयस अय्यर की केकेआर इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी. वहीं, सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. इन दोनों टीमों को बारिश के कारण अच्छा खासा ब्रेक भी मिला है. खिलाड़ी तरोताजा होकर मैदार पर उतरेंगे और धमाल मचाएंगे.

IPL 2024 Playoffs Schedule: प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल, वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें

IPL 2024: निजी बातचीत का ऑडियो लीक होने के बाद प्रसारक पर भड़के रोहित शर्मा, कहा – खत्म हो जाएगा विश्वास

KKR को खलेगी फिल साल्ट की कमी

केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (435 रन) इस मुकाबले में नहीं होंगे और टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी. सॉल्ट टी20 विश्व की अपनी टीम से जुटने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. केकेआर के लिए सुनील नारायण शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक 461 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन इसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा. टीम के लिए बस नीतिश राणा और आंद्रे रसेल का फॉर्म में रहना जरूरी है.

सनराइजर्स को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड से काफी उम्मीदें

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. हेड ने अब तक एक शतक और 4 अर्धशतक के साथ 533 रन बनाए हैं. वहीं, अभिषेक ने अभिषेक ने 467 रन बनाए है. इस युवा भारतीय ने अब तक 41 छक्के जड़े हैं. गेंदबाजी में केकेआर के मिचेल स्टार्क हैं तो सनराइजर्स के पास विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular