Monday, November 18, 2024
HomeSportsIPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1: मैच से पहले जानें दोनों...

IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1: मैच से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें एक शानदार मुकाबला देखने का मौका मिले और बारिश की वजह से इस मैच में कोई बाधा नहीं होगी. हालांकि देखा जाए तो मौसम विभाग से पूर्वानुमान जताया है कि अहमदाबाद का वेदर इस मैच के लिए अच्छा होगा. बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. मैच के दौरान थोड़ी ओस रहेगी, लेकिन इससे मैच बाधित नहीं होगा. खेल के परिणाम पर इसका अंतर जरूर पड़ेगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर हर मोर्चे पर काफी मजबूत है.

केकेआर बनाम सनराइजर्स हेड टू हेड (अब तक)

हेड टू हेड में हैदराबाद पर कोलकाला नाइट राइडर्स की 17 जीत सनराइजर्स की 9 जीत पर भारी है.
कुल खेले गए मैच : 29
कोलकाता नाइट राइडर्स जीते : 17
सनराइजर्स हैदराबाद जीता : 9
कोई परिणाम नहीं : 0

IPL 2024: आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केकेआर बनाम सनराइजर्स हेड टू हेड

यह पहली बार है जब दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में केकेआर बनाम सनराइजर्स हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच : 7
कोलकाता नाइट राइडर्स जीते : 4
सनराइजर्स हैदराबाद जीता : 3
कोई परिणाम नहीं : 0

कोलकाता में केकेआर बनाम सनराइजर्स हेड टू हेड

खेले गए मैच : 10
कोलकाता नाइट राइडर्स जीते : 7
सनराइजर्स हैदराबाद जीते : 3
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के प्रमुख आंकड़े
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच : 2
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए मैच : 4
पहली पारी का औसत कुल : 175
दूसरी पारी का औसत कुल : 171

IPL 2024: एमएस धोनी की चोट पर आया बड़ा अपडेट, रिकवरी के बाद रिटायरमेंट पर होगा फैसला

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित XI
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पूरी टीम: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular