Friday, November 15, 2024
HomeSportsIPL 2024: KKR vs MI मैच से मंडराया बारिश का खतरा

IPL 2024: KKR vs MI मैच से मंडराया बारिश का खतरा

IPL 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है. टीम ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 8 जीत और तीन हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 4 मुकाबले में जीत और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 4 जीत और 8 हार के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. आज मुंबई इंडियंस अपना 13वां और कोलकाता नाइट राइडर्स अपना 12वां मुकाबला खेलने के मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. बता दें, मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपनी प्लेऑफ की रेस से बहार हो गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के मंसूबे इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरफ से पक्की करने की होगी. वहीं होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर में 71%, जबकि रात में 69% बारिश की संभावना है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. इसके अलावा, तापमान 31 डिग्री से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 82%-89% तक रह सकती है. यदि ये मैच बारिश में धुलता है, तो ये दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स कि पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए अच्छा यही रहेगा कि वो पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करें. आंकड़ों कि मानें तो यहां बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है और कोलकाता में बढ़ती नमी के कारण मैच में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिल सकता है. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है और टॉस काफी अहम रोल निभाने वाला है.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी , पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे , आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान , गस एटकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular