Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024: 12 साल बाद इतिहास दोहराने उतरेगी KKR

IPL 2024: 12 साल बाद इतिहास दोहराने उतरेगी KKR

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता ये मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. कोलकाता के सामने इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. बता दें, कोलकाता आज तीसरी बार कप अपने नाम करने के मंसूबे से मैदान में उतरेगी. इस मैदान पर कोलकाता ने पहले भी ये कारनामा करके दिखाया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस टीम को इस मुकाबले में जीत मिलेगी. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 12 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराना चाहेगी. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल 2012 अपने नाम किया था.

IPL 2024: 10 साल पहले गंभीर की टीम ने किया था कमाल

साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था. उस साल कोलकता टीम की कमान गौतम गंभीर संभाल रहे थे. जो मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. साल 2012 में चेन्नई के चेपॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 191 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा कोलकाता की टीम ने आसानी से कर लिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स को लिए मनविंदर बिस्ला ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी.

IPL 2024: 10 सालों के सूखे को खत्म करने उतरेगी KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल टाइटल 2012 में जीता. इसके बाद गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2014 अपने नाम किया. आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को हराया. लेकिन इसके बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स को कामयाबी नहीं मिली है. केकेआर के आखिरी खिताब को तकरीबन 10 साल बीत गए हैं, लेकिन तीसरी बार चैंपियन बनने में नाकाम रहे हैं. बहरहाल, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 10 सालों के सूखे को खत्म करना चाहेगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular