Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024: बिना खेले ही बाहर हो सकता है गुजरात टाइटंस, KKR...

IPL 2024: बिना खेले ही बाहर हो सकता है गुजरात टाइटंस, KKR vs GT मैच में बारिश बना विलेन

IPL 2024: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होनी है. लेकिन बारिश ने मैच को बाधित कर रखा है. रात 9:30 बजे तक टॉस भी नहीं हो सका था. लगातार बारिश की वजह से अनिश्चचितता बनी हुई है कि मैच होगा या नहीं. केकेआर पहले ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अगर यह मैच रद्द होता है तो गुजरात बिना खेले बाहर हो जाएगा. गुजरात के पास अभी दो मैच बचे हैं. आज का मैच रद्द होने का मतलब है कि दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे.

गुजरात के अब तक हैं केवल 10 अंक

गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने 12 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल किए हैं. शुभमन गिल की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. नौवें नंबर की टीम मुंबई इंडियंस औ दसवें नंबर की टीम पंजाब टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अगली टीम गुजरात हो सकती है. क्योंकि आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी गुजरात के अंक केवल 13 रह जाएंगे. जबकि अंक तालिका में टॉप की चार टीमों में से दो के अंक पहले से ही 14 हैं. ऐसे में गुजरात किसी भी समीकरण से चौथे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाएगा. हां अगर आज 5 ओवर का भी खेल होता है तो गुजरात के लिए एक मौका बन सकता है.

IPL 2024: विराट कोहली ने उसेन बोल्ट की तरह दौड़ लगाकर मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

IPL 2024 : ‍कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा सनराइजर्स हैदराबाद का अनकैप्ड क्रिकेटर

केकेआर को नहीं पड़ेगा कोई फर्क

केकेआर को इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वह जीते, हारे या मैच रद्द हो जाए. अंक तालिका में उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगी. उसने अब तक 12 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक जुटा लिए हैं. आज का मुकाबला रद्द होने के बाद भी उसके 19 अंक हो जाएंगे जो सभी टीमों से काफी ज्यादा होंगे. अगर केकेआर हार जाता है तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हां, गुजरात की टीम के एक और मौका जरूर मिल जाएगा. 5-5 ओवर के मैच का कट ऑफ टाइम रात 10:45 रखा गया है. अगर उस समय भी खेल शुरू नहीं हो पाया तो यह मैच रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि लीग के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, विजय शंकर, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular