Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024 Final मैच से पहले जानें टीमों के हेड टू हेड...

IPL 2024 Final मैच से पहले जानें टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. दोनों टीम इस शानदार अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं होने वाले मुकाबले से पहले सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग का मानना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव वाला चक्रवात एक भयंकर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के रास्ते वह आगे बढ़ेगी. जिसका असर खेल पर भी पड़ सकता है. बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की तो, इसमे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा भारी है. तो होने वाले मुकबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024 Final: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना 28वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामाना करना पड़ता है.  
कुल मैच खेले गए: 27
कोलकाता नाइट राइडर्स जीते: 18
सनराइजर्स हैदराबाद जीते: 9
कोई परिणाम नहीं: 0

IPL 2024 Final: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना चार प्रतिशत है. तापमान 34 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शाम 7 बजे आर्द्रता 61 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 68 प्रतिशत हो जाएगी. सभी क्रिकेट प्रेमी भगवान से यही प्रार्थना करेंगे कि वह एक बिना रुकावट वाला खेल देख सके.

IPL 2024 Final: पिच रिपोर्ट

क्वालीफायर 2 के दौरान चेन्नई की पिच ने दिखाया कि अगर ओस नहीं थी, तो यह दूसरे हाफ में स्पिनरों के लिए सोने की खान थी क्योंकि गेंद पकड़ रही थी. यहां तक कि अगर तेज गेंदबाज धीमी गेंद फेंकते हैं, तो भी यह विकेट पर टिकी रहती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि पहली पारी में विकेट अच्छा रहा और गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी. इसलिए फाइनल में भी इसी तरह का विकेट देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, जटावेद सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांथ, फजलहक फारुकी, मार्को जेनसन, आकाश महाराज सिंह

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भारत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular