Monday, November 18, 2024
HomeSportsIPL 2024 Final: KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को 113 के स्कोर पर...

IPL 2024 Final: KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को 113 के स्कोर पर रोका, गेंदबाजों ने किया कमाल

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 113 के स्कोर पर रोक दिया. सनराइजर्स को पावर प्ले में ही तीन झटके लगे. मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. इसके बाद ट्रैविस हेड शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी भी कोई कमाल नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए. पैट कमिंस की टीम ने अपने तीन विकेट गंवाने के बाद घुटने टेक दिया. केवल चार बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. बाकी 6 बल्लेबाज इस आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.

आंद्रे रसेल ने चटकाए 3 विकेट

मिचेल स्टार्क ने पावर प्ले में सनराइजर्स को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट किया. आंद्रे रसेल केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 2.3 ओवर में तीन विकेट चटकाए और केवल 19 रन दिए. 3 ओवर में 14 रन देकर स्टार्क सबसे किफायती रहे. हर्षित राणा को दो सफलता मिली. वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए. सनराइजर्स की ओर से सबसे अधिक 24 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए.

IPL 2024 Final: ट्रैविस हेड फिर हुए फ्लॉप, पिछली 4 पारियों में 3 बार हुए शून्य पर आउट

IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर ने 20.5 करोड़ कीमत को लेकर पैट कमिंस पर किया कटाक्ष

23 रन के स्कोर पर ही सनराइजर्स ने खो दिए 3 विकेट

सनराइजर्स को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में पहले ही ओवर में लगा. दूसरा विकेट सनराइजर्स को ट्रैविस हेड के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा. राहुल त्रिपाठी के रूप में टीम को तीसरा झटका पांचवें ओवर में लगा, तब टीम का स्कोर केवल 23 रन था. 47 रन के स्कोर पर नितीश रेड्डी भी हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए. एडन मारक्रम ने थोड़ी बहादुरी दिखाई, लेकिन वह भी 20 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए. अगली बारी शाहबाज अहमद की थी, जो 13 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर विकेटकीपर गुरबाज को कैच थमा बैठे.

केकेआर के लिए यह मामूली लक्ष्य

11 ओवर के अंदर सनराइजर्स ने अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया. टीम को छठा झटका 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा. सनराइजस का विकेट गिरने का सिलसिला कभी रुका ही नहीं. टीम ने बड़ी मुश्किल से 100 रन का आंकड़ा छुआ. टीम ने 17 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन तब तक उसके आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. 17वें ओवर के बाद केवल 5 रन बने और 18.3 ओवर में पूरी टीम सिमट गई. आखिरी विकेट के रूप में कप्तान पैट कमिंस आउट हुए. केकेआर जैसी बड़ी टीम के लिए यह मामूली लक्ष्य है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular