Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessInternship : सरकार दिलवाएगी आपको इंटर्नशिप, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Internship : सरकार दिलवाएगी आपको इंटर्नशिप, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Internship : कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद, कई युवा एक बढ़िया नौकरी या इंटर्नशिप के अवसर की तलाश शुरू कर देते हैं. किसी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप हासिल करना स्टूडेंट्स के करियर के लिए बहुत जरूरी है. इंटर्नशिप के महत्व को समझते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में व्यापक बजट 2024 में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने की पहल का अनावरण किया. 23 जुलाई को बजट प्रस्तुति के दौरान अनावरण की गई इस पहल का उद्देश्य 500 प्रमुख कंपनियों में युवा व्यक्तियों को इंटर्नशिप प्रदान करना है. इसके लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का डेडीकेटेड बजट निर्धारित किया गया है.

इन लोगों को मिलेगी internship

यह सरकारी प्रायोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम केवल उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पूर्णकालिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है. चयन प्रक्रिया का उद्देश्य अभ्यर्थियों को उपयुक्त कंपनियों के साथ जोड़ना होगा तथा योग्यता के आधार पर इंटर्नशिप दी जाएगी. जिन लोगों ने IIT, IIM और IISER जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातक किया है, साथ ही CA और CMA प्रमाणपत्र वाले व्यक्ति या जिनके परिवार के सदस्य सरकारी पदों पर हैं इस योजना का पात्र नही बन सकते. इस योजना मे केवल 21 से 24 वर्ष की आयु के लोग ही आवेदन भर सकते हैं.

Also Read : IPO : जल्द मार्केट में उतरेंगे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के साथ इन कंपनियों के आईपीओ, होगा शेयर मार्केट मे धमाल

सरकार बना रही है योजनाएं

सरकार के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में युवाओं को 5000 रुपये मासिक वजीफा और 6000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. इंटर्नशिप का खर्च कंपनियां उठाएंगी, जिसमें 10 प्रतिशत लागत उनके CSR फंड से आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट में युवा पीढ़ी के लिए कुछ बड़े कदम उठाए हैं. इसमें सालाना 1 लाख छात्रों को 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर दिए जाएंगे. साथ ही 3% ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी. सरकार 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य सरकारों के साथ सहयोग कर रही है.

Also Read : IPO: यह कंपनी लाने वाली है हजार करोड़ का IPO, शेयर मार्केट मे होगा धमाका


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular