अयोध्या: प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन भोर में ही पूरे देश के लोग योग करते हैं. योग करने के वैज्ञानिक दृष्टि में कई फायदे भी बताए गए हैं . ऐसी स्थिति में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोग अपनी राशि के अनुसार योग करें तो वह उनके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इन योग के अभ्यासन को करके आप अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं, तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं .
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि व्यक्ति के जीवन में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है. अगर व्यक्ति कोई कर अपनी राशि अनुसार करता है तो निश्चित ही वह शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसी स्थिति में अगर व्यक्ति राशि अनुसार योग करता है, तो उसे कई तरह के फायदे मिलते हैं .
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन भ्रामरी प्राणायाम और गौमुखासन के योग का अभ्यास करना चाहिए.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को अनुलोम विलोम का अभ्यास करना चाहिए.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को गरुड़ासन का योग करना चाहिए.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को त्राटक योग करना चाहिए.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को ऊर्जावान माना जाता है, ऐसी स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग के दिन मंडूक और शवआसन का योग करना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक को शीर्षासन करना चाहिए. इससे मानसिक शक्ति प्राप्त होती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को अनुलोम विलोम करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को सूर्य नमस्कार बहुत फायदेमंद होता है. इससे मांसपेशियां मजबूत रहती है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को नौकासन का अभ्यास करना चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को वृक्षासन करना चाहिए, ऐसा करने से स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को ताड़ासन भुगंआसान प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को हलासन का योग करना चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगा.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
Tags: Benefits of yoga, Hindi news, International Day of Yoga, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.