Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessInfosys Bonus: नारायण मूर्ति की इन्फोसिस ने कर्मचारियों को दी बड़े दिन...

Infosys Bonus: नारायण मूर्ति की इन्फोसिस ने कर्मचारियों को दी बड़े दिन की सौगात, 85% बोनस देने का किया ऐलान

Infosys Bonus: देश के दिग्गज उद्योगपति नागवार रामाराव नारायण मूर्ति (एनआर नारायण मूर्ति) की सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों को बड़े दिन के लिए बड़ी सौगात के तौर पर बोनस बढ़ाने का ऐलान किया है. इन्फोसिस के कर्मचारियों को परफॉर्मेंस के आधार पर 85% बोनस दिया जा सकता है. परफॉर्मेंस बोनस के लिए इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेज चुकी है. संभावना यह है कि यह बोनस नवंबर की सैलरी के साथ जोड़कर भुगतान किया जाएगा. कंपनी के इस फैसले से डिलीवरी और सेल्स डिपार्टमेंट के जूनियर और मिडिल लेवल के कर्मचारियों को फायदा होगा.

कर्मचारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा बोनस

दिग्गज टेक कंपनी इन्फोसिस के मानव संसाधन विभाग (एचआर डिपार्टमेंट) की ओर से कंपनी के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में बताया गया है कि उन्हें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस दिया जा रहा है. इसका कारण यह है कि कंपनी कर्मचारियों से अच्छा काम कराना चाहती है. कंपनी एक ऐसी टीम बनाना चाहती है, जो अच्छे कामों के लिए जानी जाए.

दूसरी तिमाही में कंपनी को मिली बड़ी कामयाबी

अंग्रेजी के अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ”कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में हमने बेहतर काम किया है. इससे बाजार में हमारी स्थिति मजबूत हुई है. कंपनी को यह कामयाबी आपके अथक परिश्रम, बेहतरीन प्रदर्शन और अटूट समर्पण से हासिल हुई है. यह हमारे रणनीति पर फोकस केंद्रित करने के साथ क्लाउड और जेनरेटिव एआई में हमारी उद्योग अग्रणी स्पेशलाइजेशन का नतीजा है.”

इन्फोसिस ने की कर्मचारियों के काम की सराहना

इन्फोसिस के एचआर डिपार्टमेंट ने अपने मेल में आगे लिखा है, ”आपकी काम के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता हमारी क्षमता के निर्माण और हमारे ग्राहकों को असाधारण वैल्यू देने में अहम भूमिका निभाई है. कंपनी में आपके योगदान के लिए धन्यवाद. हम आपके साथ भविष्य में लंबे समय तक काम करने की उम्मीद करते हैं.”

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक

इन्फोसिस ने लगातार तीसरी तिमाही में की बोनस में बढ़ोतरी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्फोसिस ने पिछली दो तिमाहियों से अपने कर्मचारियों के बोनस में बढ़ोतरी की है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के आखिर में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को करीब 60% बोनस दिया था. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कर्मचारियों को करीब 80% तक बोनस मिला था.

इसे भी पढ़ें: दो दिन में 2250 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी 2700 रुपये टूटी, जानें आज का ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular