Stock Market: देश के खुदरा बाजारों में अप्रैल 2024 के दौरान महंगाई को नरम पड़ने वाला आंकड़ा सोमवार 13 मई 2024 को आने के बाद मंगलवार 14 मई 2024 को शेयर बाजार शाका लाका बूम बूम करने लगा. मानो, उसे कोई जादुई वस्तु मिल गई हो. हालांकि, सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा था. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 328 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 113 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि खुदरा महंगाई दर में नरमी के आंकड़े आने के बाद बाजार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली का समर्थन मिला.
सेंसेक्स 328.48 अंक पर बंद
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 328.48 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 73,104.61 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक समय यह 510.13 अंक तक चढ़ गया था. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 111.66 अंक और एनएसई निफ्टी 48.85 अंक मजबूत हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 113.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,217.85 अंक पर बंद हुआ.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर रहे टॉप गेनर
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एशियन पेंट्स शामिल हैं.
अप्रैल में खुदरा महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अंडा, मांस और मसालों के सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में नरम होकर 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर रही. हालांकि, कुल मिलाकर खाने के सामान के दाम इस दौरान मामूली मजबूत हुए.
टाटा नमक की बनी रहेगी सेहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हटाया जुर्माना
दूसरे बाजारों का कैसा रहा हाल
एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को मिला-जुला रुख था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,498.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
सरकारी बैंकों में पीएनबी दिल्ली को रिकॉर्डतोड़ मुनाफा