INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम ने अपने घरेलू सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक के दम पर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया. बाद में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 146 के स्कोर पर रोक दिया. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. इससे पहले भारत ने 2019 में ग्रोस आइलेट में इस टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 185 रन बनाए थे.
INDW vs WIW: मंधाना और रोड्रिग्स के बीच 81 रनों की बड़ी साझेदारी
भारत ने पारी की शानदार शुरुआत की और पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं गवाया. पावर प्ले में ही भारत ने 50 का आंकड़ा छू लिया. भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 50 के स्कोर पर लगा, जब उमा छेत्री 24 के स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. यह जोड़ी मंधाना के आउट होने के बाद टूटी. मंधाना ने 33 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली.
WPL Auction 2025: कौन हैं सिमरन शेख, जिनके लिए गुजरात ने खर्च किए 1.9 करोड़
WPL Auction 2025: सिमरन शेख के लिए गुजरात ने खोला खजाना, सोल्ड प्लेयर्स की फुल लिस्ट
INDW vs WIW: जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़े 73 रन
जेमिमा पूरे लय में नजर आ रही थीं. उन्होंने 35 गेंद पर 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए. अपनी पारी में रोड्रिग्स ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. अपने दोनों स्टार बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कृष्णा रामहराक ने दो विकेट चटकाए. एक और सफलता डीनड्रा डॉटिन को मिली. रोड्रिग्स रन आउट हो गईं.
INDW vs WIW: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 146 रन पर रोका
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की बारी थी. टिटास साधू ने 3 विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. 195 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. डिनड्रा डॉटिन ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहीं. सलामी बल्लेबाज क्विना जोसेफ ने भी 49 रन बनाकर अपनी टीम की बड़ी मदद की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 146 के स्कोर पर रोक दिया और मुकाबला 49 रनों से जीत लिया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.