Saturday, October 19, 2024
HomeSportsINDW vs UAEW: भारत ने यूएई को दिया 202 रनों का लक्ष्य,...

INDW vs UAEW: भारत ने यूएई को दिया 202 रनों का लक्ष्य, हरमनप्रीत और ऋचा ने जड़ा पचासा

INDW vs UAEW: महिला एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के अर्धशतक के दम पर भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के सामने 202 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. हरमनप्रीत ने 66 रनों की पारी खेली, जबकि ऋचा ने 29 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए. ऋचा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. हरमनप्रीत ने 66 रन बनाने के लिए 47 गेंद खेल. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना 13 रन के स्कोर पर आउट होने वाली पहली बैटर थीं.

शेफाली वर्मा ने बनाए 18 गेंद पर 37 रन

भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया. उस समय टीम का स्कोर 23 रन था. 52 रन के टीम स्कोर पर दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 18 गेंद पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई हेमलता केवल दो ही रन बना पाईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई.

ऋचा घोष ने जड़ा पहला टी20 आई अर्धशतक

रोड्रिग्स के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष क्रीज पर आईं और आते ही उन्होंने चौके लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने 29 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए. आखिरी ओवर में हरमनप्रीत का विकेट गिरा. उस समय टीम का स्कोर 181 रन था. लेकिन ऋचा ने आखिरी पांच गेंद पर पांच लगातार चौके मारे और टीम के स्कोर पर 200 के पार पहुंचा दिया. हरमनप्रीत ने इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है. ऋचा का यह टी20 में पहला अर्धशतक है.

प्लेइंग इलेवन

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर.
यूएई : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर) ), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार.

ऐसी है हार्दिक और नताशा की 4 साल की लव स्टोरी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular