INDW vs PAKW Match: महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की. पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन पर रोक दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई. भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले को जीत लिया पर दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गई.
INDW vs PAKW Match: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने की कमाल की बल्लेबाज
भारतीय महिला टीम के तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया. दोनों की बल्लेबाजी देख सभी को लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत जाएगा. मगर ऐसा हुआ नहीं आखिरी समय में पाकिस्तान महिला टीम भारत के 3 विकेट चटकाने में कामयाब रही. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच सभी को 85 रन की शानदार पारी देखने को मिली. भारतीय टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी के दौरान 31 गेंदों में 9 चौके की मदद से 45 रन बनाए. वहीं उनका साथ दे रही शेफाली वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.
INDW vs PAKW Match: सैयदा अरूब शाह ने झटके दो विकेट
पाकिस्तान महिला टीम के तरफ से सैयदा अरूब शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर दोनों ही सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को अपना शिकार बनाया. अपने पहले ओवर में सैयदा अरूब शाह ने स्मृति मंधाना को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी ओवर में शेफाली वर्मा को विकेट चटकाकर अपनी टीम के चेहरे पर खुशी बिखेरी. वहीं नशरा संधू को एक विकेट हाथ लगे.
INDW vs PAKW Match: भारतीय महिला गेंदबाजों ने मचाया गदर
भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को कम के स्कोर पर ही रोक दिया टीम के तरफ से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा के अलावा पूजा वस्त्रकार और रेणुका ठाकुर सिंह ने भी दो-दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं श्रेयंका पाटिल को एक विकेट हाथ लगे.
INDW vs PAKW Match: 6 बल्लेबाज पार ना कर सके 10 का आंकड़ा
पाकिस्तान टीम के 6 बल्लेबाज ऐसे थे जो बल्लेबाजी करते हुए 10 का आंकड़ा भी पार ना कर सके. पाकिस्तान के तरफ से सबसे अधिक सिदरा अमीन ने बनाया. उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली. वहीं तूबा हसन ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. आखिरी समय में फातिमा सना ने पारी को संभालते हुए
INDW vs PAKW Match: भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
INDW vs PAKW Match: पाकिस्तान महिला टीम की प्लेइंग 11
सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
INDW vs PAKW Match: भारतीय महिला टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (डब्ल्यू), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह। ऋचा घोष, आशा शोभना
INDW vs PAKW Match: पाकिस्तान महिला टीम
सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, तुबा हसन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी. तस्मिया रुबाब, इरम जावेद