INDW vs NEPW: महिला एशिया कप 2024 के तहत भारतीय महिला टीम आज (23 जुलाई) को अपना ग्रुप ए स्टेज का आखिरी मुकाबला नेपाल महिला टीम के साथ खेलेगी. भारतीय टीम आज इस मुकाबले में जीत दर्ज करके जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में चार अंक और +3.386 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. यदि भारतीय टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो, टीम छह अंक के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. यही नहीं टीम महिला एशिया कप 2024 में सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम भी बन जाएगी. वहीं होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, नेपाल के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11.
INDW vs NEPW: पिछले दो मुकाबलों में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
भारतीय महिला टीम ने अभियान के दौरान अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह पहले सत्यहं पर काबिज की रखी है. भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दिया. मुकाबले में पहले भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को कम के स्कोर पर रोका. जिसके बाद भारतीय महिला सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को आखिरी मोड़ तक पहुंचाया. जिसके बाद टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया और अपनी नेट रन रेट में बढ़ोतरी की. वहीं बात करें नेपाल की तो, नेपाल ने भी अपने पहले मैच में अमीरात को हराने में सफल रहा था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में काफी सुधार किया है.
INDW vs NEPW: भारतीय सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में
जैसा की हम सभी देख रहे हैं कि भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा, और स्मृति मंधाना अच्छे फॉर्म में है. खेले गए दोनों मुकाबलों में शैफाली वर्मा, और स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि अमीरात के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने अर्धशतक जड़े थे.
INDW vs NEPW: तनुजा कंवर ने किया कमाल का प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अभियान के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के तरफ से रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं पिछले मुकाबले में चोटिल हुई ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल की जगह टीम में शामिल होने वाली तनुजा कंवर ने भी कमाल की गेंदबाजी की है. तनुजा कंवर ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए और एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.
INDW vs NEPW: भारत की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर.
INDW vs NEPW: नेपाल की संभावित प्लेइंग 11
समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदु रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मारासिनी.
INDW vs NEPW: भारतीय महिला टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी, एस सजना. उमा छेत्री, आशा शोभना
INDW vs NEPW: नेपाल महिला टीम
समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (डब्ल्यू), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी, राजमती ऐरी, ममता चौधरी. डॉली भट्टा, सबनम राय