Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessIndustry: बड़ी आईटी कंपनी के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे...

Industry: बड़ी आईटी कंपनी के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी – Prabhat Khabar

Industry : एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) और एलएंडटी (L&T) टेक्नोलॉजी सर्विसेज के चेयरमैन ए.एम नाइक ने पद छोड़ने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों को ओर से बताया गया है कि एएम नाइक ने 26 जून को अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है जिसके बाद एसएन सुब्रमण्यन 27 जून से नए चेयरमैन का पद संभालेंगे जो पहले वाइस चेयरमैन थे. एसएन सुब्रमण्यन जनवरी 2015 में एलएंडटी इन्फोटेक में शामिल हुए थे और कंपनी ने उन्हें 4 मई, 2017 को उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया था. एसएन सुब्रमण्यन ने माइंडट्री के अधिग्रहण और 2019 में एलएंडटी इन्फोटेक के साथ इसके विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ए.एम नाइक का योगदान सहरानीय है

निदेशक मंडल ने माना है कि ए.एम नाइक ने कंपनी को आगे बढ़ाने में बहुत बढ़िया काम किया है. उन्होंने बताया कि कैसे अनिल मणिभाई नाइक उर्फ एएमएन ने एलटीआई माइंडट्री को एक बेहतरीन कंपनी बनाने में योगदान दिया है, उनके नेतृत्व की बदौलत कंपनी अपनी तकनीक, प्रतिभा और नवाचार के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्धि पा रही है.

Also Read : जोर लगा के हईईईशा: इस बार सेंसेक्स 79,243 पर सवार, अबकी बार 80,000 के पार

L&T का फोकस अभी इंजीनियरिंग

ए.एम. नाइक ने कहा है कि फिलहाल लार्सन एंड टुब्रो इंजीनियरिंग के ऊपर पर ही ध्यान केंद्रित रखेगा. उन्होंने बताया कि आईटी और आईटीईएस के सभी क्षेत्रों में उनके पास कुल 20,000 इंजीनियर की वर्कफोर्स है. वे कंपनी और अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर भी आश्वस्त दिखे. उन्होंने बताया कि डिस्क्रिनरी खर्च बढ़ रहा है, जो सकारात्मक आर्थिक स्थितियों का संकेत है.

एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड एक भारतीय आईटी सेवा और परामर्श कंपनी है जो मुंबई में स्थित है. यह लार्सन एंड टुब्रो की एक सहायक कंपनी है और 1996 से अस्तित्व में आई. फिलहाल इसमें 81,000 से अधिक कर्मचारी हैं. वही एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) वडोदरा में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास (ईआरएंडडी) सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, एम्बेडेड सिस्टम और सेमीकंडक्टर इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंजीनियरिंग और मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एक्टिव है.

Also Read : Remittance पाने के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा, पाकिस्तान फिसड्डी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular