Indira Ekadashi 2024 : हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यधिक महत्व बताया गया है और एक साल में कुल 24 एकादशी आती हैं. खास बात यह कि सभी एकादशी अलग-अलग नामों से जानी जाती हैं और अपने नाम के अनुसार फल देती हैं. फिलहाल, अश्विन माह चल रहा है और इस महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए.
भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, यह व्रत पितृ पक्ष की अंतिम एकादशी होती है और इस दिन व्रत रखने से पितरों को मोक्ष मिलता है. इसके अलावा इस दिन चौमुखी दीपक जलाने का भी महत्व है. ऐसा करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं इस दीप को जलाने का महत्व और लाभ.
यह भी पढ़ें – संयोग से बार-बार पड़ रही है 7 नंबर पर नजर, न करें नजरअंदाज, मिल रहे हैं बड़े संकेत, यूं ही नहीं कहते एंजल नंबर
चौमुखी दीपक जलाने का महत्व
इंदिरा एकादशी के दिन चौमुखी दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि यह दीपक चारों दिशाओं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में जब आप इस दीपक को प्रज्वलित करते हैं तो इसका प्रकाश चारों दिशाओं में फैलता है. इस दीपक को चार वेदों का प्रतीक भी माना जाता है. आपको बता दें कि भगवान विष्णु को ही चार वेदों का स्वामी माना जाता है. ऐसे में जब आप यह दीपक जलाते हैं तो आपको श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें – घर में लगा है वास्तु दोष? इस दिशा में लगाएं ये खास पौधा, दूर होंगे दुख-दर्द, दरिद्रता से भी मिल सकती मुक्ति
चौमुखी दीपक जलाने से मिलने वाले लाभ
– ऐसी मान्यता है कि यदि आप इंदिरा एकादशी के दिन चौमुखी दीपक बनाकर उसे प्रज्वलित करते हैं तो ऐसा करने से आपकी इच्छा मनोकामना पूरी होती है.
– चूंकि, चौमुखी दीपक चारों दिशाओं में प्रकाश फैलाता है और इन दिशाओं को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस दीपक को जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
– चौमुखी दीपक जलाने से आपके परिवार में खुशहाली आती है और आपके सौभाग्य में वृद्धि भी होती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Indira ekadashi, Lord vishnu
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 08:02 IST