Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessखुशखबरी: 12 घरेलू रूटों पर 'बिजनेस क्लास सीट' सर्विस शुरू करेगी IndiGo

खुशखबरी: 12 घरेलू रूटों पर ‘बिजनेस क्लास सीट’ सर्विस शुरू करेगी IndiGo

IndiGo: प्लेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. वह यह है कि प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कम से कम 12 घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. विमानन क्षेत्र में 18 साल पूरे किए जाने के मौके पर दिल्ली में सोमवार 5 अगस्त 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम में घरेलू एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो में बिजनेस क्लास सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी.

इंडिगो घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस कब शुरू करेगी?

मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि ‘बिजनेस क्लास’ सीट सर्विस व्यस्ततम रूटों के साथ-साथ व्यावसायिक रूटों पर भी उपलब्ध होंगी, जिनमें दिल्ली से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नवंबर के मध्य से 12 घरेलू रूटों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट सर्विस की शुरुआत की जाएगी. फिलहाल, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा में बिजनेस क्लास सीट सर्विस की सुविधा उपलब्ध है.

सात नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने आगे कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात नए अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए उड़ानें शुरू करेगी. इस समय इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसमें 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. वित्त वर्ष 2024-25, 31 मार्च 2025 को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

भारत में टिके रहने के लिए जरूरी है: राहुल भाटिया

इंडिगो के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा कि वह तथा इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यहीं बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि हालिया हिस्सेदारी बिक्री का उद्देश्य कारोबार और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए धन जुटाना है. एयरलाइन की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के बीच एक प्रवर्तक इकाई की ओर से हिस्सेदारी बेचने को लेकर कुछ हलकों में उठ रही चिंताओं के बीच उन्होंने यह बयान दिया. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने जून में अपने 77.2 लाख शेयर बेचे, जो इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल शेयर पूंजी का करीब दो फीसदी था.

ये भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular