Friday, December 13, 2024
HomeReligionमान-सम्मान में है कमी या पिता से अक्सर होती है अनबन? कुंडली...

मान-सम्मान में है कमी या पिता से अक्सर होती है अनबन? कुंडली में कमजोर है यह ग्रह, पहचानें संकेत

हाइलाइट्स

सभी ग्रहों की स्थिति सूर्य का स्थान निर्धारित करती है.सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपके अपने पिता के संबंध ठीक नहीं रहेंगे.

Symptoms Of Weak Sun : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दिशा और दशा महत्वपूर्ण योगदान रखती है. क्योंकि, कोई भी ग्रह आपको शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के प्रभाव देता है. वहीं सभी ग्रहों की स्थिति सूर्य का स्थान निर्धारित करती है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य योगेश चौरे के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो जीवन में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. हालांकि, आप इसके संकेतों को पहचानकर प्रभाव से बचने के उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.

पिता से शत्रुता
यदि आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपके अपने पिता के संबंध ठीक नहीं रहेंगे. यदि आप अपने पिता का कहा नहीं मानते हैं और उन पर विश्वास नहीं जताते हैं तो यह भी एक संकेत हो सकता है. कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति का. इन संकेतों को देखकर आपको एक्सपर्ट की राय लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें – बनने जा रही हैं दुल्हन? अपनी राशि अनुसार चुनें लहंगा, कुंडली में ग्रहों की मजबूत स्थिति से दांपत्य जीवन होगा सुखमय!

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
यदि आपको लगातार बिना किसी वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं और इनका निदान भी नहीं मिलता तो समझ जाइए कि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है. इसके अलावा यदि कोई लाइलाज बीमारी आपको हो गई है, जो समझ में भी नहीं आती यह भी कुंडली में सूर्य कमजोर होने का संकेत हैं.

कमजोर इच्छाशक्ति
यदि आपमें लगातार इच्छाशक्ति में कमी आ रही है और आपका मन किसी कार्य में भी नहीं लग रहा है तो यह भी एक संकेत है कि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है. इसके अलावा यदि आप कोई कार्य कर रहे हैं और उसमें लगातार असफलता मिल रही है तो भी इस संकेत को नजअंदाज ना करें.

यह भी पढ़ें – विवाह के बाद रसोई में दुल्हन से सबसे पहले क्यों बनवाते हैं मीठा? बेहद खास है ये रिवाज, जानें महत्व

आत्म-निर्भरता की कमी
यदि आपकी कुडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आप कभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन सकते. कई बार यदि आप अपने किसी कार्य के लिए दूसरों की सलाह लेते हैं और उसके बाद भी कोई सही निर्णय खुद से नहीं ले पा रहे हों तो यह भी कुंडली में सूर्य कमजोर होने का संकेत है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular