Friday, December 13, 2024
HomeBusinessIndian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी 2025 से बदल...

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे 73 ट्रेनों के नंबर, चेक करें पूरी लिस्ट

Indian Railways News: इंडियन रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. आपके लिए यह एक जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे 1 जनवरी 2025 से प्रमुख रूटों पर चलने वाली 73 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव करने जा रहा है. ये सभी स्पेशल ट्रेन हैं. आप सबकी जानकारी के लिए हम उन रूटों और ट्रेनों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके नंबर बदलने वाले हैं. जिन यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करनी होती है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले नए नंबर और समय की जांच करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. आप अपने काम की ट्रेनों के नंबर यहां चेक कर सकते हैं.

लालकुआं रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर

  • लालकुआं-मुरादाबाद रूट पर ट्रेन संख्या 05331 का नाम बदलकर 55302 और ट्रेन संख्या 05364 का नाम बदलकर 55304 कर दिया गया है.
  • लालकुआं-कासगंज-बरेली सिटी-पीलीभीत रूट पर ट्रेन 05370 का नाम बदलकर 53312 कर दिया गया है, जबकि ट्रेन 05328 का नाम बदलकर 55314 कर दिया गया है.
  • कासगंज-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05369 का नाम बदलकर 55311 कर दिया गया है.

बरेली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर

  • बरेली सिटी-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05327 को अपडेट करके 55313 कर दिया जाएगा.
  • बरेली सिटी-टनकपुर डेमू सेवा ट्रेन संख्या 05321 से बदलकर 75301 हो जाएगी.
  • बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेनें संख्या 05329, 05339 और 05311 अब 55315, 55317 और 75303 हो जाएगी.

मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर

  • मुरादाबाद-काशीपुर रूट में बदलाव किया गया है, जिसमें ट्रेन संख्या 05365 अब 65305 हो गई है.
  • काशीपुर-रामनगर की सेवा ट्रेन संख्या 05409 से बदलकर 55305 हो गई है.
  • मुरादाबाद-रामनगर की ट्रेन संख्या 05367 से बदलकर 65309 हो गई है.
  • काशीपुर-कासगंज की सेवा ट्रेन संख्या 05335 से बदलकर 55308 हो गई है.
  • काशीपुर-बरेली सिटी की मेमू सेवा ट्रेन संख्या 05352 से अपडेट होकर 65302 हो गई है.
  • लालकुआं-काशीपुर की सेवा ट्रेन संख्या 05383 से बदलकर 55309 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Free Update: आधार कार्ड मुफ्त अपडेट का आखिरी मौका जल्द होगा खत्म, आज ही करें सुधार

फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर

  • फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट में ट्रेन संख्या 05344 को बदलकर 55348 कर दिया गया है.
  • फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल की सेवा ट्रेन संख्या 04134 से बदलकर 54156 हो गई है.
  • कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद की सेवा ट्रेन संख्या 04135 से बदलकर 54157 हो गई है.
  • कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद की सेवा 04133 से बदलकर 54155 हो गई है। ट्रेन संख्या 05343 अब 55347 होगी.

इसे भी पढ़ें: गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में 9.38% गिरावट की वजह क्या है? जानें एक्सपर्ट्स की राय

पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट के ट्रेनों का नंबर

  • पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन नंबर 05381 के बदले 55349, ट्रेन नंबर 05417 के बदले 55351 और ट्रेन नंबर 05395 के बदले 55353 नंबर की ट्रेन चलेगी.
  • शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित ट्रेन नंबर 05396 अब 55354 के नंबर से चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Paytm Share Price: पेटीएम ने रचा नया इतिहास, शेयरों ने छुआ 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular