Friday, November 22, 2024
HomeBusinessIndian Railways: पान-गुटखा का दाग मिटाने में रेलवे के छूटे पसीने, सफाई...

Indian Railways: पान-गुटखा का दाग मिटाने में रेलवे के छूटे पसीने, सफाई में 12,000 करोड़ खर्च

Indian Railways: देश में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है. समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही कभी समुद्र के तट पर तो कभी दिल्ली के लुटियंस जोन में सफाई करते दिखाई देते हैं. इसके अलावा, दूसरे सेलिब्रिटीज भी इस अभियान को बढ़ावा देने में जुटे हैं. बावजूद इसके सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि देश के सबसे बड़े उद्योग का दर्जा हासिल करने वाले भारतीय रेलवे को अपने स्टेशनों और ट्रेनों में पान मसाला और गुटखों के दाग को साफ करने में ही 1200 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ा. अब जबकि लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, तो रेलवे को नया प्लान बनाना पड़ा.

कोरोना काल में ही रेलवे ने बनाया था प्लान

पंजाब केसरी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान ही रेलवे ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थल पर लोगों को थूकने से रोकने के लिए नया प्लान लाने का ऐलान किया था. इस प्लान के तहत उसने देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर स्पिटर कियोस्क लगाने की घोषणा की थी. उस समय उसने देश के करीब 42 स्टेशनों पर स्पिटर कियोस्क लगाने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में टिकट का टोटा, बस में मनमाना किराया तो प्लेन में लग रहा मोटा पैसा

रेलवे स्टेशनों पर थूकनवीर को लेना होगा स्टिपून पाउच

रेलवे की योजना के अनुसार, जो लोग रेलवे स्टेशनों पर पान, पान मसाला और गुटखा के पीक को थूकते हैं, उन्हें इस स्पिटर कियोस्क के जरिए स्टिपून पाउच उपलब्ध कराया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को इस स्टिपून पाउच के लिए 5 से 10 रुपये देने होंगे. इस योजना को लाने के पीछे रेलवे का मकसद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को साफ-सुथरा रखना है.

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund का नहीं है कोई तोड़, 6 महीने में जमा हो गए 30,342 करोड़


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular