Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessIndian Railways: बुजुर्गों को रेल किराए में मिल सकती है छूट

Indian Railways: बुजुर्गों को रेल किराए में मिल सकती है छूट

Indian Railways: अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाने वाला भारतीय रेलवे देश के वरिष्ठ नागरिकों को एक बार फिर से ट्रेन टिकट में छूट का लाभ दे सकता है. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने के साथ ही रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकटों की बुकिंग में मिलने वाली छूट के लाभ को समाप्त कर दिया था. अब खबर यह भी आ रही है कि वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में छूट का लाभ देने के लिए रेलवे प्लान बना रहा है. खबर यह भी है कि जुलाई 2024 के आखिरी सप्ताह में संसद में पेश होने वाले पूर्ण बजट में इसका प्रावधान भी किया जा सकता है. हालांकि, देश के वरिष्ठ नागरिक कोरोना महामारी समाप्त होने के साथ ही टिकट में छूट का लाभ देने की मांग करते आ रहे हैं.

बजट में किया जा सकता है प्रस्ताव

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को टिकटों की बुकिंग के समय मिलने वाली छूट को एक बार फिर से बहाल कर सकता है. अगर रेल मंत्रालय वरिष्ठ नागरिकों की ओर से की जा रही मांग पर गौर करता है, तो उन्हें छूट का लाभ दिया जा सकता है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि रेल मंत्रालय वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने के लिए बजट में प्रावधान लाने के लिए वित्त मंत्रालय से राय-मशविरा कर सकता है.

ट्रेन टिकट की बुकिंग पर कितनी मिलती थी छूट

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी से पहले ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग के समय वरिष्ठ नागरिकों को छूट का लाभ दिया जाता था. वरिष्ठ नागरिकों में 60 साल के पुरुष और 58 साल की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाता रहा है. टिकटों की बुकिंग पर 60 साल के पुरुष वरिष्ठ नागरिक को 40 फीसदी छूट दी जाती थी और 58 साल की महिला को करीब 50 फीसदी तक रियायत दी जाती थी.

और पढ़ें: शहरी बाबुओं के पेट भरने में खुद भूखे रह जाते हैं ग्रामीण, गांवों में महंगाई चरम पर

स्लीपर क्लास में छूट दे सकती है सरकार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग में वरिष्ठ नागरिकों की छूट को समाप्त करने के पीछे सरकार का तर्क यह है कि सभी वरिष्ठ नागरिक गरीब नहीं होते. रेलवे के नियमों का बेजा लाभ उठाते हुए साधन संपन्न लोग राजधानी एक्सप्रेस, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास एसी बोगी में सफर करते हैं. अब यह तर्क यह दिया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास एसी में सफर करने वाले साधन संपन्न बुजुर्ग हो सकते हैं, लेकिन जो वरिष्ठ नागरिक स्लीपर क्लास में सफर करते हैं, वे साधन संपन्न अमीर नहीं हो सकते. साधन संपन्न लोग स्लीपर क्लास में सफर नहीं करते. इसलिए स्लीपर क्लास में सफर करने वाले जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को छूट का लाभ दिया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में भारतीय रेलवे और रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है.

और पढ़ें: रॉकेट की तेजी से चढ़ गया इस फर्नीचर कंपनी का IPO, आजमा सकते हैं किस्मत


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular