Saturday, November 16, 2024
HomeSportsभारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी में मलेशिया को 8-1 से...

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी में मलेशिया को 8-1 से रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में मलेशिया को 8-1 से रौंद दिया है. चीन में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में राजकुमार पाल की हैट्रिक गोल की मदद से टीम ने तीसरे मैच में मलेशिया को मात दी.

मैच के शुरुआती क्षणों में राजकुमार ने दिलाई बढ़त

मैच शुरू होने के बाद शुरुआती पलों में ही भारतीय टीम ने बढ़त ले ली. टीम के स्ट्राइकर राजकुमार पाल ने 3 मिनट में ही पहला गोल दाग दिया. इसके बाद मैच के 6 वें मिनट में अरजीत सिंह हुंडाल और 7वें मिनट में जुगराज सिंह ने गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया.

कप्तान हरमन प्रित सिंह ने भी दिया योगदान

3-0 से आगे होने के बाद भी भारतीय टीम ने मलेशिया पर दबाव बनाए रखा और फिर मैच के 22 वें मिनट में कप्तान हरप्रीत सिंह ने गोल दाग दिया. उसके बाद राजकुमार पाल ने 25 वें मिनट में एक और गोल कर टीम को हॉफ टाइम में 5-0 से को आगे कर दिया. मैच के स्टार रहे राजकुमार पाल ने तीन गोल कर जैसे मलेशियाई टीम की कमर ही तोड़ा दी और रही-सही कसर उत्तम सिंह के गोल ने पूरी कर दी.

मलेशिया की ओर से एक मात्र गोल

पूरे मैच के दौरान मलेशियाई टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला. मलेशियाई टीम की ओर से 34 वें मिनट में अखिमउल्लाह अनुवर ने एकमात्र गोल किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेबल टॉपर्स बन गई है. भारत ने तीन मैचों में 9 अंक अर्जित कर लिया है.

जबरदस्त जीत के साथ टीम का बढ़ा उत्साह

भारतीय टीम के खिलाड़ी अरेजीत सिंह हुंडाल ने कहा कि टीम सारे मैच जीतना चाह रही है. टीम का यह प्लान है कि हम यहां ट्रॉफी जीतने आए हैं. पिछले दो मैच में हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन टीम ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे टीम का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत अपने अभियान का चौथा मैच 12 सितंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular