Friday, November 29, 2024
HomeWorldTargeting Minorities: हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत सख्त, MEA की दो...

Targeting Minorities: हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत सख्त, MEA की दो टूक,कहा- बांग्लादेश सरकार ले सुरक्षा की जिम्मेदारी

Targeting Minorities: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हमलों में और इजाफा हो गया है. इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालात पर चिंता जाहिर की है. साथ ही बांग्लादेश को सधे हुए शब्दों में कहा है कि सरकार अपने देश में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

विदेश मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा को बताया  कि सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर नजर रखी हुई है. अगस्त 2024 के महीने में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हुए हमले, उनके घरों और व्यापार केंद्र समेत धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाओं की कई रिपोर्ट भी देखी है. भारत सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है, बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को भी साझा किया है.

विदेश मंत्री ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमलों की रिपोर्ट भी सामने आई थी. इसपर सरकार ने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की थी. मंडप में तांतीबाजार, ढाका और दुर्गा पूजा 2024 के दौरान सत्खिरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी. इन हमलों के बाद, बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए सेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की तैनाती सहित विशेष सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी किए थे. उन्होंने कहा कि ढाका में भारतीय आयोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है.

अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे बांग्लादेश सरकार- विदेश मंत्रालय

इसी कड़ी में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने यह भी कहा कि हमने बांग्लादेश के सामने यह मामला उठाया है कि अल्पसंख्यकों की रक्षा करना और उनके हितों की रक्षा करना, सुरक्षा देना सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान

महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसपर कानूनी प्रक्रिया चल रही है. विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि  इसमें न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम किया जाएगा. इससे पहले भी भारतीय विदेश मंत्रालय हिंदू महंत की गिरफ्तारी पर संज्ञान ले चुका है. बता दें, महंत चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट से ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद से ही हिंदू समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Rea: Arvind Kejriwal: ‘लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण!’ केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular