Thursday, December 12, 2024
HomeSportsIndia vs Australia: पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, स्टार्क...

India vs Australia: पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, स्टार्क ने लिया बदला

India vs Australia: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क के शिकार बन गए. स्टार्क ने जायसवाल को पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसी ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने स्टार्क को दो लगातार चौके लगाए. पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जायसवाल ने मैदान पर ही स्टार्क पर कमेंट किया था कि गेंद उतनी तेज नहीं आ रही, जितनी आनी चाहिए. एक तरह से स्टार्क ने पहली गेंद पर उन्हें आउट कर उस बात का बदला ले लिया.

India vs Australia: तीसरी बार शून्य पर आउट हुए जायसवाल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चरण में यह तीसरी बार है जब यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि, भारत ने वह मुकाबला 295 रनों से जीता था. WTC के किसी चरण में सबसे ज्यादा 7 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है, जो 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

BGT: एडिलेड टेस्ट में सचिन का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

BGT: जायसवाल ने 2 दिनों में 200 ओवर की बैटिंग प्रैक्टिस, तब जाकर पर्थ में खेली बड़ी पारी

WTC में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज का नाम कितनी बार शून्य पर हुए आउट
विराट कोहली 7
चेतेश्वर पुजारा 6
शुभमन गिल 5
रवींद्र जडेजा 4
अजिंक्य रहाणे 4
यशस्वी जायसवाल 3

India vs Australia: रोहित ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिच अच्छी लग रही है, इस समय थोड़ी सूखी है, घास भी काफी है. तेज गेंदबाजों को इससे कुछ मदद मिलेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, इस पर बल्लेबाजी करना और भी आसान होता जाएगा. इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा. यह एक अच्छा खेल होने जा रहा है. हमने 3 बदलाव किए हैं. मैं वापस आ गया हूं, गिल और अश्विन भी वापस आ गए हैं. मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं जो अलग है, लेकिन मैं चुनौती के लिए तैयार हूं.’

India vs Australia: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular