IND vs AUS, 3rd Test, Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा मैदान, ब्रिसबेन पर खेला जा रहा है. लगातार बारिश से प्रभावित इस मैच में आज बुधवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जबकि टीम इंडिया ने केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक और आकाशदीप की जुझारू पारी की बदौलत पहली पारी में 260 रन बनाए. आकाशदीप और बुमराह ने भारत के लिए फॉलोऑन को टालने में बड़ी भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त मिली है.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड