Jasprit Bumrah Record: वर्तमान भारतीय क्रिकेट के सबसे विश्वस्त गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की है. पहले टेस्ट में जसप्रीत ने कंगारू पारी तहस नहस कर दी थी. अब तीसरे टेस्ट में भी उनकी धारदार गेंदबाजी देखने को मिली है. बुमराह ने इस मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट कर अपनी घातक गेंदबाजी का कहर बरपा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अब तक 6 विकेट गंवाए हैं, जिनमें से पांच जसप्रीत के खाते में आए हैं. जसप्रीत ने पांचवां विकेट हासिल करते ही कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में किसी भी भारतीय द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए हैं. बुमराह ने 8वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था. इसके साथ ही उन्होंने इमरान खान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जिनके नाम किसी एशियाई के रूप में 5 विकेट हॉल हैं. इस सूची में सबसे ऊपर वसीम अकरम का नाम है, जिन्होंने 11 बार SENA देशों में यह कारनामा किया था.
SENA देशों में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह- 8 बार
कपिल देव- 7 बार
जहीर खान- 6 बार
भगवत चंद्रशेखर- 6 बार
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक लाजवाब गेंदबाजी की है. उन्होंने तीन टेस्ट की 5 पारियों में नई गेंद से 40 ओवर गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं और पुरानी गेंद से 5 विकेट के साथ इस सीरीज में कुल 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके साथ बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 58 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस मैच में पांच विकेट लेने के साथ जसप्रीत टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने जहीर खान के 11 पांच विकेट हॉल को पीछे छोड़ दिया है.
टेस्ट मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों के सबसे ज्यादा पांच विकेट
कपिल देव- 23
जसप्रीत बुमराह- 12
जहीर खान- 11
इशांत शर्मा- 11
जवागल श्रीनाथ- 10
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया कमाल, भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास में ऐसा करने वाले बने तीसरे विकेटकीपर
IND vs AUS: सिराज ने किया टोटका! मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन, तीसरे टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत