Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessबांग्लादेश के साथ व्यापार बंद, शेख हसीना का तख्ता पलटने के बाद...

बांग्लादेश के साथ व्यापार बंद, शेख हसीना का तख्ता पलटने के बाद भारत का बड़ा कदम

कोलकाता/नई दिल्ली: शेख हसीना का तख्ता पलटे जाने के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश के साथ अपना व्यापार तत्काल बंद कर दिया है. बांग्लादेश के साथ कारोबार करने वाले व्यापारियों ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि पड़ोसी मुल्क में छात्रों का बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शनों की वजह से अशांति का माहौल पैदा हो गया है. यह विरोध-प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास पर कब्जा कर लिया. मजबूरन शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. इससे पहले बांग्लादेश की सरकार ने रविवार को ही एक नोटिफिकेशन जारी कर जरूरी सेवाओं को छोड़कर तीन दिन तक व्यापार अवकाश करने की घोषणा की थी.

हिंसक प्रदर्शन के बाद आयात-निर्यात बंद

पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्ज्वल साहा ने कहा कि उनके भूमि बंदरगाहों पर बांग्लादेशी सीमा शुल्क से मंजूरी नहीं मिलने निर्यात-आयात बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह कुछ हलचल हुई थी, लेकिन बाद में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद हो गईं. पिछले दो दिनों में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बाद व्यापार बाधित हुआ है.

बांग्लादेश की सभी सीमाएं सील

उज्ज्वल साहा ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की ओर से तीन दिन के अवकाश की घोषणा किए जाने के बाद बांग्लादेश की सीमाएं व्यापार के लिए सील कर दी गई हैं. बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले जाने की खबर के बाद कारोबार पूरी तरह रुक गया. पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल सीमा की दूसरी ओर बांग्लादेश में बेनापोल स्थित है.

इसे भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?

एलआईसी के बांग्लादेश का ऑफिस सात अगस्त बंद

उधर, खबर यह भी है कि हिंसक प्रदर्शन के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बांग्लादेश में अपने ऑफिस को सात अगस्त तक बंद रहेगा. ढाका से आ रही खबरों के अनुसार, बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों तथा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़पों में पिछले दो दिन में 100 से अधिक लोगों की जान गई है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के कारण एलआईसी बांग्लादेश लिमिटेड का ऑफिस पांच से सात अगस्त, 2024 तक बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Gold Price: सोने का गहना खरीदना हुआ महंगा, चांदी 1300 रुपये सस्ती


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular