Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIndia tour of Zimbabwe: कितने बजे से देख सकते हैं मुकाबले

India tour of Zimbabwe: कितने बजे से देख सकते हैं मुकाबले

India tour of Zimbabwe: भारतीय टीम अब अपने अगले अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. टीम का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाना है. सीरीज को लेकर टीम का ऐलान हो गया है. वहीं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं. भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि वह ये सीरीज को भारत में कितने बजे से देख सकते हैं, क्योंकि मैचों का समय बदला हुआ है, अगर जरा सी भी चूक हुई तो मुकाबले छूट सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

India tour of Zimbabwe: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन यानी रविवार को दूसरा मैच हो जाएगा. यानी की भारतीय टीम बैक टू बैक दो मैच खेलेगी. ये सभी मुकाबले भारत में शाम को साढ़े चार बजे से शुरू होंगे, दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम चार बजे मैदान में उतरेंगे. मुकाबले रात आठ से साढ़े आठ बजे तक खत्म भी हो जाएंगे. अभी तक आप टी20 वर्ल्ड कप देख रहे थे. भारतीय टीम के मैच रात में आठ बजे शुरू हो रहे थे, वहीं सुबह 6 बजे भी मैच जारी थी. इसलिए आपको अब नए समय पर मुकाबले देखने का मौका मिलेगा.

India tour of Zimbabwe: युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. यानी एक हफ्ते के भीतर भारतीय टीम अपने पांचों मुकाबले खेल लेगी. सारे के सारे मैच जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में ही खेले जाने हैं. यह सीरीज वैसे तो खास नहीं है, लेकिन इसके लिए युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है. लिहाजा आईपीएल में अपने खेल से धाक जमाने वाले खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे अपने आप को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी साबित करें. देखना होगा कि युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है.

India tour of Zimbabwe: खास अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत

सीरीज को लेकर भारतीय टीम जिम्बाब्वे के रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 3 जुलाई यानी आज पहुंच गई है. बता दें ये एयरपोर्ट जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. भारतीय टीम के पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने लिखा, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं.’ यह देखकर जिम्बाब्वे क्रिकेट की खूब तारीफ भी की जा रही है.

India tour of Zimbabwe: भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच शेड्यूल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को है. दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. आपको बता दें कि सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे. सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.

India tour of Zimbabwe: भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

India tour of Zimbabwe: जिम्बाब्वे टीम

रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular