Saturday, November 23, 2024
HomeSportsOlympic: पहली बार भारत ने ओलंपिक में इस साल लिया था भाग

Olympic: पहली बार भारत ने ओलंपिक में इस साल लिया था भाग

India History at Olympic: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पेरिस ओलंपिक को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी हो गई है. सभी एथलीट भी ओलंपिक 2024 को लेकर अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं. हम सभी एक बार फिर भारत के कई एथलीट को अपना बेस्ट देते हुए देख पाएंगे और सभी खिलाड़ियों से हमें जीत की पूरी उम्मीद रहेगी. वहीं आज हम आपको ओलंपिक के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे ओलंपिक में भारत का इतिहास के बारे में, ओलंपिक में भारत का इतिहास भी काफी पुराना है. पहला मॉर्डर्न ओलंपिक 1896 में ग्रीस के एथेंस शहर में आयोजित किया गया था. लेकिन उस समय भारत ने ओलंपिक में भाग नहीं लिया था. भारत ने साल 1900 में ओलंपिक भाग लिया. मगर भारत का सबसे अच्छा ओलंपिक, टोक्यो ओलंपिक रहा. जो साल 2020 में खेला गया इसके पीछे की वजह ये रही कि भारत ने इस ओलंपिक में सबसे अधिक सात पदक को अपने नाम किया. जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य थे.

India History at Olympic: साल 1900 में भारत ने पहली बार लिया था भाग

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत ने साल 1900 में पहली बार ओलंपिक में भाग लिया. ये ओलंपिक भी पेरिस में भी आयोजित की गई थी. इस  ओलंपिक में भारत के तरफ से एक अंग्रेज ने भाग लिया था. जी हां दोस्तों भारत के तरफ से नॉर्मन प्रिचर्ड ने पेरिस ओलंपिक 1900 में भाग लिया था. नॉर्मन प्रिचर्ड एक ब्रिटिशर थे, लेकिन उनका जन्म 23 जून 1875 को ब्रिटिश इंडिया के बंगाल प्रेसीडेंसी में कलकत्ता में हुआ था. प्रिचर्ड एक एथलीट थे. नॉर्मन प्रिचर्ड ने पेरिस ओलंपिक 1900 में 200 मीटर हर्डल रेस, 200 मीटर में भाग लिया. लेकिन, भारत ने अपनी पहली आधिकारिक टीम एंटवर्प ओलंपिक 1920 में भेजी थी. तब सिर्फ पांच एथलीट ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

India History at Olympic: इस साल भारत ने जीता तह अपना पहला ओलंपिक पदक

भारत को अपना पहला ओलंपिक पदक हॉकी में नहीं भी बाकी 200 मीटर की हर्डल रेस में मिला था. ये पदक भारत को पेरिस ओलंपिक 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने दिलाया था. नॉर्मन प्रिचर्ड ने इस साल खेले गए ओलंपिक में दो रजत पदक जीते थे. एक 200 मीटर की हर्डल रेस में और दूसरा 200 मीटर में. लेकिन आधिकारिक तौर पर एम्स्टर्डम ओलंपिक 1928 में भारत अपना पहला पदक और खास तौर पर स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा. यह भारतीय हॉकी टीम ही थी, जिसने भारत को उसका पहला पदक दिलाया था. जो एक स्वर्ण पदक था. इस टीम का नेतृत्व ध्यानचंद ने किया था और उन्होंने कोई गोल नहीं खाया, सिर्फ गोल किए. इसके बाद भारत ने 1932 और 1936 में भी हॉकी में स्वर्ण पदक जीते.

India History at Olympic: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने जीते थे 7 मेडल

साल 2020 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत ने सात पदक अपने नाम किया था. जिसमें भारत को एक स्वर्ण पदक भारत के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दिलाया था. वहीं भारत को दो रजत पदक मीराबाई चानू  और रवि दहिया ने दिलाया था. वहीं बात करें कांस्य पद की तो भारत ने पिछली बार सबसे अधिक चार कांस्य पदक अपने नाम किया था. ये कांस्य पदक भारत को लवलीना, पीवी सिंधु, भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बजरंग पुनिया ने दिलाया था. वहीं इस बार भारत को  बॉक्सिंग, शूटिंग, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, भाला फेंक में पदक जीतने की उम्मीद है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular