Saturday, November 16, 2024
HomeSportsIND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को जीत के लिए...

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को जीत के लिए दिया 153 रनों का लक्ष्य

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. भारत को इस सीरीज पर कब्जा करने के लिए 153 रन बनाकर जीत दर्ज करनी होगी. डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने एक विकेट चटकाया, लेकिन पहले स्पैल में वह महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 3 ओवर में 30 रन लुटाए. खलील अहमद को डेथ ओवरों में दो सफलता मिली. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए. भारत को पहली सफलता अभिषेक शर्मा ने दिलाई. उन्होंने तदीवानाशे मारुमानी को आउट किया, जो 32 रन बनाकर खेल रहे थे.

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी वेस्ली मधेवेरे और तदीवानाशे मारुमानी ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. मधेवेरे ने 24 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली और उनको शिवम दुबे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान सिकंदर रजा ने भी 28 गेंद पर 46 रनों की तेज पारी खेली. रजा को तुषार ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. आखिर के ओवरों में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. वे 152 के स्कोर तक ही पहुंच पाए.

T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

T20I टीम में कौन लेगा Ravindra Jadeja की जगह, स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब

सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी. भारतीय खेमे में लंबी बल्लेबाजी लाइनअप है. अभिषेक शर्मा से फिर एक बार बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. गायकवाड़ भी अपने लय में हैं और मैच को जीताने का दम रखते हैं. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवाओ के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है, अब बल्लेबाजों की बारी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular